संजय लीला भंसाली की पहले वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। लॉस एंजेलिस में इस वेब सीरीज का शानदार प्रीमियर हुआ, इस दौरान भंसाली ने ‘हीरामंडी’ को लेकर अपने विचार और सोच के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी इस सीरीज के लिए उनके दिमाग में रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी का नाम था।
बता दें कि ‘हीरामंडी’ आजादी से पहले के लाहौर में, तवायफों और नवाबों की दुनिया पर आधारित है। डायरेक्टर ने बताया कि वह 18 साल से ‘हीरामंडी’ पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन कहानी इतनी लंबी थी तो इसपर फिल्म नहीं बन पाई। फिल्म की कास्ट को लेकर भंसाली ने कहा, “यह 18 साल पहले की बात है तो एक समय रेखा जी, करीना और रानी मुखर्जी थीं। फिर कास्ट बदल गई।”
इस पाकिस्तानी एक्टर को भी ऑफर हुआ था रोल
एक पुराने इंटरव्यू में पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने बताया था कि उन्हें संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने इसके लिए इनकार नहीं किया था, लेकिन उस वक्त इसे टाल दिया गया था।
अपनी स्टार कास्ट से खुश हैं संजय लीला भंसाली
भंसाली ने कहा कि उनकी सीरीज में अब जो स्टार कास्ट है वो उनसे काफी खुश हैं। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, ताहा शाह, फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन हैं।
भंसाली ने बताया कि शो को तीन साल में बनाकर तैयार किया गया है और इसके लिए करीब 300 दिनों तक शूट किया गया है। ‘हीरामंडी’ के बाद संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ लेकर आर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं।