अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के चर्चे कभी न खत्म होने वाले हैं। आज भी उनकी लव स्टोरी खबरों में छाई रहती है। हालांकि दोनों ने ही खुलकर कभी इसपर बात नहीं की, मगर रेखा का बच्चन साहब के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दोनों के गुपचुप प्यार के कारण अमिताभ बच्चन के जीवन में काफी उतल-पुथल भी हुईं, फिर भी किसी ने कभी इस विषय में चुप्पी नहीं तोड़ी।

अमिताभ की फोटो देख रेखा ने दिया था ऐसा रिएक्शन: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पपराजी रेखा की तस्वीर खींच रहे थे। बैकग्राउंड में कई अभिनेताओं की तस्वीरें लगी थीं। जिनमें से अमिताभ भी एक थे। जैसे ही रेखा ने पलट कर देखा, वह वहां से हट गईं। उस वक्त जो रेखा का रिएक्शन था, उसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी।

जनता के कारण जिंदा हूं मैं: बता दें कि रेखा बेशक अब फिल्मों में कम ही दिखती हैं, लेकिन उनके फैंस की कतार आज भी उतनी ही बड़ी है। आज भी लोग उनकी एक्टिंग और खूबसूरती को सराहते हैं। नौजवान एक्टर भी उनके साथ काम करने का मौका तलाशते हैं। रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने फैंस पर नाज है। लोग उन्हें इतना प्यार देते हैं, उन्हीं के कारण वह जी रही हैं।

एक्टिंग के साथ है मां-बच्चे जैसा नाता: रेखा ने बताया था कि एक्टिंग उनके लिए कितनी खास है। उन्होंने बताया कि किरदार कितना बड़ा है,ये बात उनके लिए मायने नहीं रखती। अगर किरदार अच्छा है तो वह फिल्में साइन करती हैं। कोई रोल छोटा या बड़ा नहीं होता, उन्हें एक्टिंग करना बेहद प्रिय है। अभिनय से उनका रिश्ता मां और बच्चे जैसा है।

अमिताभ के साथ पर्दे पर काम करना है नसीब की बात: रेखा ने अमिताभ के साथ 11 फिल्में कीं और उसके बाद वह दोनों कभी साथ नहीं दिखाई दिए। लंबे अंतराल के बाद साल 2015 में रेखा अमिताभ के साथ फिल्म ‘शमिताभ’ में नजर आईं। हालांकि इस फिल्म में रेखा का अभिनय काफी छोटा था। इसके बारे में रेखा ने कहा कि रोल बड़ा हो या छोटा। इतने महान कलाकार के साथ स्क्रीन साझा करना छोटी बात नहीं है और वह काफी खुश हैं।