बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी। रीना रॉय का नाम अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ा था। शत्रुघ्न सिन्हा रीना से शादी भी करना चाहते थे लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी कि उन्हें पूनम सिन्हा से शादी करनी पड़ी। शत्रुघ्न की शादी के बाद रीना की जिंदगी में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान आए। रीना और उनकी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। रीना ने मोहसिन से साल 1983 में शादी की थी।

शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू में रीना रॉय से जब पूछा गया था कि उनके घर में किसका हुक्म चलता है तो वो बेहद नाराज़ हुईं थीं। दरअसल उन दिनों मोहसिन खान क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू को तैयार थे और इसी सिलसिले में उन्होंने फिल्म के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर भी बात की थी।

रीना रॉय से सवाल पूछा गया था, ‘एक बात बताइए, घर में हुक्म किसका चलता है?’ सवाल सुनकर रीना रॉय बेहद नाराज हुईं थीं और उन्होंने कहा था, ‘ये घर है, किसी बादशाह का दरबार नहीं कि जो हुक्म कहे, उसकी तामिल की जाए। घर में समझदारी की जरूरत होती है, एक दूसरे के साथ चलने की जरूरत होती है।’

इसी बीच मोहसिन खान से पूछा गया था कि वो अच्छे पति हैं या रीना रॉय अच्छी बीबी हैं? मोहसिन ने जवाब दिया था, ‘ये अच्छी बीबी हैं।’ रीना ने उनकी बात को काटते हुए कहा था कि नहीं, ये अच्छे पति हैं।

 

रीना शादी के बाद पाकिस्तान चली गईं थीं और उन्होंने बॉलीवुड से अपना रिश्ता कुछ समय के लिए तोड़ लिया था। उन्होंने बॉलीवुड तब छोड़ा था जब वो अपने करियर के शीर्ष पर थीं, इसलिए शादी के बाद भी उन्हें फिल्मों में ऑफर लगातार आते रहे। वो हर बार मन कर देती थीं। लेकिन जब ‘आदमी खिलौना है’ के लिए उन्हें अप्रोच किया गया तो वो मना नहीं कर सकीं। हालांकि उनका वजन काफी बढ़ गया था जिसे कम करने के लिए उन्होंने वक्त मांगा था।

मोहसिन खान और रीना रॉय की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। जब रीना ने पहली बच्चे को जन्म दिया उसके कुछ समय बाद ही दोनों पति-पत्नी के रिश्ते खराब होने शुरू हो गए। रीना को मोहसिन ने तलाक दे दिया और बेटी की कस्टडी अपने पास रख ली। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रीना को अपनी बेटी वापस मिली थी।