बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस रीना रॉय की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। दोनों एक साथ ‘माटी मांगे खून’, ‘काली बस्ती’, ‘मिलाप’, ‘हीरा मोती’ और ‘ज्वालामुखी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। फिल्मों में साथ काम करते हुए वे एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शत्रुघ्न सिन्हा एक्ट्रेस रीना रॉय के कारण फूट-फूटकर रोने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने एक्टर की ऑटोबायोग्रापी ‘एनिथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ में किया था।

फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के करीबी दोस्तों में से एक थे। एक्टर के साथ पहलाज निहलानी के पेशेवर संबंधों की शुरुआत फिल्म ‘हथकड़ी’ से हुई थी। इस फिल्म में पहलाज निहलानी ने संजीव कुमार, रीना रॉय और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को एक साथ कास्ट किया था।

शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय और संजीव कुमार की कास्टिंग ने फिल्म को सफल बना दिया था। ऐसे में पहलाज निहलानी अपनी अगली फिल्म ‘आंधी तूफान’ के लिए भी तीनों को एक साथ कास्ट करने का फैसला किया था। हालांकि जब ऑफर लेकर फिल्म निर्माता रीना रॉय के पास पहुंचे तो उन्होंने काम करने से साफ मना कर दिया था।

इस बारे में पहलाज निहलानी ने बताया था, “रीना ने मुझसे कहा कि मैं अपने दोस्त को मनाऊं। अगर शत्रु ने उन्हें जवाब दिया, तब ही वह उनके साथ अगली फिल्म में काम करेंगी वरना नहीं।” एक्ट्रेस की धमकी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “रीना ने मुझसे कहा कि वे अपना मन बना चुकी हैं। अगर शत्रुघ्न ने उनसे शादी नहीं की तो वह आठ दिनों में ही शादी कर लेंगी।”

बता दें कि 1982 में शत्रुघ्न सिन्हा एक्ट्रेस पूनम सिन्हा के साथ पहले से ही शादी-शुदा थे। पहलाज निहलानी ने इस बारे में आगे बताया, “सोनू (शत्रुघ्न) उस वक्त ‘टेलीफोन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मैं उनके पास गया और रीना की बातें उनसे बताईं। उन्होंने तुरंत ही रीना को फोन किया और बच्चों की तरह रोने लगे।”

फिल्म निर्माता ने शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ी बात बताते हुए आगे कहा, “मैंने पहली बार उन्हें रोता हुआ देखा था। वह भावनात्मक रूप से कहीं न कहीं रीना के साथ जुड़े हुए थे। उस वक्त मैंने उनसे कहा, ‘रीना को शादी कर लेने दो।”