बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन जोड़ियों के साथ ऑफस्क्रीन जोड़ियां भी खूब बनीं। ऐसी ही एक जोड़ी थी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी। दोनों एक-दूसरे से प्यार तो बहुत करते थे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई। शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली जिसके बाद रीना रॉय की जिंदगी में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान आए। दोनों ने 80 के दशक में शादी कर ली और रीना पाकिस्तान चलीं गईं।
शादी के बाद रीना को एक बेटी हुई जन्नत (अब सनम)। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने शुरू हुए और मोहसिन ने उन्हें तलाक देकर घर से निकाल दिया था। रीना को उनकी बेटी की कस्टडी नहीं मिली। उन्होंने बहुत कोशिश की जिससे उनकी बेटी उन्हें मिल जाए लेकिन जन्नत मोहसिन के पास ही रहीं। ऐसे मुश्किल वक्त में शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय की मदद को आगे आए थे।
शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक की बेटी के दोस्त थे और इसी कारण उनके घर अभिनेता का आना-जाना था। जब रीना की मुश्किल के बारे में उन्हें पता चला तो ये बात उन्होंने जियाउल हक से कही। उन्होंने अनुरोध किया था कि रीना को उनकी बेटी की कस्टडी मिल जाए।
जियाउल हक ने शत्रुघ्न सिन्हा की बात मानते हुए जन्नत की कस्टडी रीना रॉय को सौंप दी। पूनम से शादी के बाद भी रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती पर कई सवाल उठाए गए जिनके जवाब में उन्होंने एक बार कहा था कि लोगों को इससे क्या ऐतराज है। रीना की फैमिली हमेशा उनके कॉन्टैक्ट में रही है और कई बार उन्हें गाइडेंस और सलाह दी है।
उन्होंने यह भी कहा था कि शादीशुदा होने का ये मतलब नहीं कि मैं उन्हें इग्नोर कर दूं। वहीं, जब पूनम से शत्रुघ्न सिन्हा की शादी तय हो गई थी तब आखिरी वक्त में भी वो यही सोचते रहे थे कि शादी करने का अपना फैसला बदल दें।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘आखिरी समय तक मैं चाहता था कि अपना फैसला बदल लूं। शादी बॉम्बे में थी और मैं लंदन में था। मैंने इंडिया आने वाली आखिरी फ्लाइट पकड़ी थी। मैं रात में घर पहुंचा, उसी वक्त शादी थी। पूनम को उस वक्त लगा कि शायद मैं शादी से पीछे हटने वाला हूं। पूनम हमेशा से मेरे लिए अच्छी रहीं।’
