70 और 80 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्री रीना रॉय अभिनय के साथ-साथ बेहतरीन डांस के लिए भी जानी गईं। उन्होंने डांस में कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली लेकिन बड़े पर्दे पर उनका डांस देख दर्शक उनके दीवाने हो जाते थे। रीना रॉय बचपन से ही आशा पारेख से बहुत प्रभावित थीं। आशा पारेख को देखकर ही रीना रॉय को डांस की प्रेरणा मिली थी। रीना रॉय ने बताया था कि लोग कहते थे उनकी शक्ल आशा पारेख से मिलती है और ये सुनकर वो खुशी में रात भर सो नहीं पाती थीं।
दूरदर्शन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में रीना रॉय ने बताया था कि वो आशा पारेख की बहुत बड़ी फैन थीं और उनकी हर फ़िल्म देखती थीं। उन्होंने कहा था, ‘बचपन में मैंने जितनी भी फिल्में देखीं, आशा जी की ही देखी। मैं उनकी इतनी बड़ी प्रशंसक थी, बता नहीं सकती।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘स्कूल जाती थी तो लोग कहते थे कि आपकी शक्ल आशा पारेख से मिलती है… मैं रात भर सो नहीं पाती थी खुशी से।’ रीना रॉय आशा पारेख के डांस से इतनी प्रभावित थीं कि उन्होंने फिल्म ‘नौकर बीवी का’ के एक गाने में उन्हें कॉपी भी किया। इस गाने में उन्होंने आशा पारेख के गाने, ‘आजा आजा, मैं हूं प्यार तेरा’ की नकल की थी।
उन्होंने खुद बताया था, ‘उनको मैंने बहुत कॉपी किया है एक डांस में। ऋषि कपूर के साथ एक गाना है मेरा, ‘क्या नाम है तेरा’ उनकी एक फिल्म आई थी जिसमें उन्होंने ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ किया था। मैंने उन्हें इस गाने में कॉपी करने की कोशिश की थी।’
रीना रॉय जब एक सफल अभिनेत्री थीं तब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके रिश्तों पर खूब बातें हुईं। सब लोग यही समझने लगे थे कि जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे लेकिन आखिरी वक्त में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से शादी कर लिया था।
शत्रुघ्न सिन्हा पूनम को भी पसंद करते थे और जब दोनों के रिश्ते की खबर पूनम के पिता को हुई तब उन्होंने कह दिया था कि सिन्हा या तो उनकी बेटी से शादी कर लें या उनसे मिलना बंद कर दें। शत्रुघ्न सिन्हा पूनम का दिल नहीं तोड़ सके और उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के टच में रहे जिसे लेकर कई सवाल उठे।
इन सवालों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अगर रीना रॉय उनकी केयर करती हैं तो लोगों को ऐतराज क्यों है। उन्होंने यह भी बताया था कि रीना और उनकी फैमिली उनके कॉन्टैक्ट में रही और उनसे कई बार उन्होंने सलाह भी ली।