सिनेमा जगत के एक बुरी खबर सामने आ रही है कि आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) के पिता का निधन हो गया है। रीना के पिता का निधन बुधवार को हुआ। हालांकि, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि उनके पिता के निधन की वजह क्या है। ऐसे में खबर मिलते ही एक्टर आमिर खान एक्स वाइफ से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। वो उनके घर मां जीनत के साथ शोक जताने के लिए पहुंचे हैं। उनकी तस्वीरें भी सामने आई है।
रीना के पिता और नाना के निधन की खबर से इरा खान और जुनैद खान बड़ा झटका लगा है। रीना के घर में मातम पसरा हुआ है। इस मामले पर अभी तक किसी की भी ओर से कोई रिएक्शन सामन नहीं आया है।
आपको बता दें कि रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1986 में सीक्रेट वेडिंग की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे इरा खान और जुनैद खान हैं। जुनैद ने पिछले कुछ समय पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म ‘महाराजा’ रही थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। वहीं, बेटी इरा ने एक्टिंग से दूरी बनाए रखी और उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कर ली थी।
किरण राव से आमिर खान ने की दूसरी शादी, नहीं टिका रिश्ता
रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर खान ने दूसरी शादी किरण राव से की थी। उनकी इस शादी से एक बेटा आजाद है। हालांकि, ये रिश्ता भी उनका ज्यादा समय तक नहीं टिका और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। कपल 2021 में अलग हो गया। आज वो भले ही साथ नहीं हैं लेकिन साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता रहा है। किरण और आमिर साथ मिलकर बेटे आजाद की देखभाल कर रहे हैं।