26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को लेकर विशेष तैयारी कर ली है। इस बार लाल किले की सुरक्षा के लिए विशालकाय कंटेनरों का सहारा लिया गया। किले के प्रवेश द्वार के पास एक के ऊपर एक कर बड़े-बड़े कंटेनर रखकर दीवार तैयार की गई। यह दीवार इतनी ऊंची है कि चांदनी चौक से प्रधानमंत्री को झंडा फहराते हुए देख पाना संभव नहीं होगा। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि इतना डरते हो तो घर से बाहर क्यों निकलते हो?
लाल किले को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “70 सालों में पहली बार लाल किले की शिपिंग कंटेनर से किलेबंदी की गई।”
श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट में आगे लिखा, “वाह मोदी जी वाह, इतना ही डरते हो तो घर से निकलते क्यों हो?” श्रीनिवास बीवी के अलावा कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “75 सालों में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।”
75 सालों में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है- इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री को इतना डरा हुआ नही पाया।
यह दृश्य देश को शर्मसार और कमज़ोर दिखाने जैसे हैं।#RedFort #Delhi #IndependenceDay https://t.co/dom8fxQP76— Rahul Gandhi – Alka Lamba (@LambaAlka) August 13, 2021
अलका लांबा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री को इतना डरा हुआ नहीं पाया। यह दृश्य देश को शर्मसार और कमजोर दिखाने जैसा है।” नेताओं के अलावा सोशल मीडिया यूजर ने भी लाल किले की सुरक्षा को लेकर खूब ट्वीट किये। सुमित नाम के यूजर ने लिखा, “भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का क्या हाल हो गया है। अब हमारे पीएम स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष दिन पर भी जनता के सामने आने से इतना डर रहे हैं। कितनी विकट स्थिति है।”
जसप्रीत नाम के यूजर ने लिखा, “भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा है।” शुभम दवे नाम के यूजर ने लिखा, “जो 70 सालों में नहीं हुआ, वो काम आज मोदी सरकार ने कर दिखाया। पहली बार लाल किले की शिपिंग कंटेनर से किलेबंदी की गई। मोदी जी इतना डरते क्यों हो?”
अमन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, “किस चीज की तैयारियां हो रही हैं, किसी युद्ध की? इतिहास में कभी ऐसा नहीं देखा। महान सरकार के शासन काल में ऐसा पहली बार हुआ है।”

