Dance Deewane 2 Grand Finale: इस साल डांस दीवाने सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प होने वाला है और सलमान खान इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल सलमान अपने फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का प्रमोशन करने इस फिनाले इवेंट पर आएंगे। वहीं प्रियंका चोपड़ा भी अपनी आने वाली फिल्म द पिंक स्काई का प्रमोशन करने आएंगी। जो भी हो पर ‘भारत’ मूवी के दौरान दोनों सितारों के बीच हुई नाराजगी के बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों स्टार एक साथ एक शो में दिखेंगे।

डांस दीवाने सीजन 2 के लिए जज माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया ने देश के अलग-अलग हिस्सों से कमाल के डांसर्स का चयन किया है और सबसे अच्छे लोगों ने अब फिनाले में प्रवेश किया है। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सलमान खान वाली एक प्रोमो शेयर की है। प्रोमो में, सुपरस्टार का कहना है कि वह बिग बॉस 13 के बारे में कुछ खुलासा करने के लिए डांस दीवाने 2’s ग्रैंड फिनाले का हिस्सा होंगे। फिनाले निश्चित रूप से रोमांचक होने वाला है।

ग्रैंड फिनाले में ना केवल सलमान खान बल्कि प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी शामिल होंगे। प्रियंका और फरहान अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के प्रोमोशन के लिए फिनाले में शामिल होने वाले हैं।

कलर्स टीवी ने अपने वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा, #DanceDeewane2 Grand Finale par hoga #BiggBoss ka Maha sangam @beingsalmankhan ke sath, aur aayenge @priyankachopra aur @faroutakhtar badhane humare stage ki shaan! #ColorsTV on 28th Sept at 8 PM. @madhuridixitnene @thetusharkalia @shashankkhaitan @arjunbijlani
Anytime on @voot

बता दें कि सलमान खान की ‘भारत’ फिल्म में प्रियंका उनके साथ नजर आने वाली थीं। लेकिन अचानक यह खबर सुनने में आई की उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है। हालांकि यह बात सलमान खान को नाराज कर सकती थी क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी। लेकिन सोर्स से पता चला था कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के कारण यह फिल्म छोड़ी थी क्योंकि उस दौरान उन दोनों की शादी की खबरें आ रही थी। फिल्मों की बात करें तो प्रियंका जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। ‘द स्काई इज पिंक’ के साथ वह बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। बता दें कि यह फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस कर रही हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)