बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का एक पोस्ट वायरल होने से फैंस के बीच हलचल मच गई थी। हर कोई समझने की कोशिश कर रहा था कि आखिर उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों शेयर किया है। हालांकि कुछ फैंस ने कयास भी लगाए, जिनमें से एक सही भी हुआ। जी हां! अभिषेक बच्चन ने लापता होने की इच्छा जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके पीछे का कारण अब उन्होंने ही फैंस को बताया है। दरअसल वो उनकी आने वाली फिल्म का हिंट था।
अभिषेक ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें क्रश हुए कागज पर लिखा था, “मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।” इसके साथ अभिषेक बच्चन ने कैप्शन भी लिखा है। जो है, “कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से मिसिंग होना पड़ता है।” उनकी पोस्ट पर कोई कह रहा था कि उनकी लाइफ में कुछ परेशानियां हैं, वहीं एक दो यूजर थे जिन्होंने इसे फिल्म के प्रमोशन का तरीका बताया था।
दरअसल ये उनकी एक आने वाली फिल्म है और एक्टर ने अपनी दूसरी पोस्ट में इसके बारे में बताया है। इस पोस्ट में एक्टर ने पोस्टर के साथ अपनी फिल्म का नाम भी बताया। पोस्टर में वो एक बच्चे के साथ पेड़ की टहनी पर बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म का नाम ‘कालीधर लापता’ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! ! कभी-कभी खो जाना कोई रास्ता नहीं होता, लेकिन यहीं से असली कहानी शुरू होती है। सपनों, उतार-चढ़ाव और इसे सार्थक बनाने वाले लोगों से भरी कहानी।”
पोस्टर में अभिषेक एक सीधे साधे गांव वाले के लुक में नजर आ रहे हैं। जो शर्ट और पायजामा पहने पेड़ की टहनी पर एक बच्चे के साथ बैठा है। ये फिल्म 5 जुलाई को Zee5 पर रिलीज होने वाली है। अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इससे पहले वे ‘हाउसफुल 3’ में भी नजर आए थे। इन दिनों अभिषेक ओटीटी पर भी छाए हुए हैं, उनकी दो फिल्में ‘बी हैप्पी’ और शूजित सरकार की ‘आई वांट टू टॉक’ को खूब पसंद किया गया था। उनके बारे में और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…