संजय दत्त आजकल अपनी फिल्म से ज़्यादा रणबीर कपूर की फिल्म की वजह से चर्चा में है। संजय दत्त पर बन रही इस बायोपिक में खुद संजू भी काम करना चाहते थे। वे सुनील दत्त का रोल निभाना चाहते थे लेकिन राजू हिरानी और टीम इसके लिए तैयार नहीं थे, इसके बाद सुनील दत्त के इस रोल को लेकर आमिर खान के नाम पर विचार किया गया लेकिन आमिर खुद स्क्रीन पर ओल्ड दिखना नहीं चाहते थे फिर आखिरकार ये रोल परेश रावल को मिला था। इसके साथ ही इस फिल्म में संजय दत्त के रोल को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही संजय इस फिल्म में कोई रोल न कर पाए हों लेकिन संजय दत्त और रणबीर कपूर साथ ज़रूर दिखाई देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू भले ही फिल्म में कोई रोल न कर पाएं हो लेकिन वे फिल्म के अंत में रणबीर कपूर के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। ये एक फन गाना होगा और इसमें संजू और रणबीर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में इमोशंस, प्यार और दोस्ती जैसे कई एलिमेंट्स हैं और ऐसे में इस सॉन्ग के मेकर्स इसे एक मस्ती भरा गाना बनाना चाहते हैं। इस गाने के द्वारा संजय दत्त और मीडिया के रिश्तों को एक्सप्लोर करने की कोशिश की जाएगी। ये सॉन्ग फिल्म के एंड क्रेडिट्स का हिस्सा होगा। इस गाने के द्वारा मेकर्स की कोशिश होगी कि दर्शक संजय दत्त की ज़िंदगी के कई पहलुओं से वाकिफ हो पाएं।
इससे पहले फिल्म की मार्केटिंग टीम ने फैसला किया था कि संजय दत्त और रणबीर कपूर के बीच एक वीडियो चैट का इंतज़ाम किया जाए। इस वीडियो में संजय दत्त, रणबीर कपूर को इंटरव्यू करते और संजय रणबीर से संजू बनने के उनके अनुभवों के बारे में बात करते लेकिन चूंकि संजय दत्त टोरबाज़ में बिज़ी हैं और रणबीर आलिया और अमिताभ बच्चन के साथ अयान मुखर्जी की ब्रहास्त्र में व्यस्त हैं, यही कारण है कि दोनों ही इस वीडियो चैट के लिए समय नहीं निकाल पाए हैं और इसी के चलते दोनों ने इस गाने को करने के लिए हामी भरी है।