Orphan Movie: हॉरर मूवी के शौकीन हैं तो आपने शायद ये फिल्म देखी हो, लेकिन अगर नहीं देखी है तो देख लीजिए। ये एक साइक्लॉजिकल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म में कोई भी भूत-प्रेत नहीं है फिर भी ये फिल्म इतना डराती है आपको कि कई सीन में आपकी सांस हलक पर अटक जाएगी। हम बात कर रहे हैं साल 2009 में आई फिल्म ‘ऑर्फन (Orphan)’ की। ऑर्फ़न मूवी में इसाबेल फ़ुरमैन ने नौ साल की रूसी लड़की एस्टर की भूमिका निभाई है, जिसे केट और जॉन कोलमैन अपने बच्चे की मौत के बाद गोद लेते हैं। लेकिन गोद लेने के बाद शुरू होता है खौफ का खेल। क्योंकि एस्टर वो नहीं है जो वो खुद के बारे में बताती है।

एस्टर अपने नए परिवार के साथ अजीब व्यवहार करती है। अंत में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। हम आपको फिल्म का स्पॉइलर नहीं देंगे मगर इतना समझ लीजिए कि वो पूरे परिवार को खौफ का ऐसा मंजर दिखाती है कि उनकी जिंदगी बदल जाती है।

सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म ऑर्फ़न

साल 2009 में आई फिल्म ‘ऑर्फन’ असल में एक भयावह घटना से प्रेरित है। यह फिल्म चेक महिला बारबोरा स्क्रलोवा की रियल लाइफ से प्रेरित कहानी है, जिसने साल 2007 में एक छोटी लड़की का रूप धारण किया था, और बाद में एक 13 साल के लड़के के रूप में सामने आई।

क्या है एनाबेल डॉल का सच? कहां से आई ये भूतिया गुड़िया जिस पर बन चुकी हैं कई Horror Movies, इस म्यूजियम में रखी गई सुरक्षित

चेक गणराज्य के ब्रनो शहर में, स्क्रलोवा ने एक छोटी लड़की का रूप धारण किया और अपनी दो बहनों, क्लारा और कतेरीना मौएरोवा, और क्लारा के दो बच्चों, ओन्ड्रेज और याकूब के साथ रहने लगी। क्लारा मानसिक रूप से बीमार थी, जिसकी वजह से स्क्रलोवा उसे बहका देती थी। क्लारा को यकीन हो गया था कि उसके दोनों बच्चे ओन्ड्रेज और याकूब घर में चीजों को तोड़ रहे हैं और दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जिसके बाद स्क्रलोवा ने अपनी बहनों क्लारा और कतेरीना को राज़ी किया और उन दोनों लड़कों को तहखाने में बंद कर दिया वो भी उन काल्पनिक गलतियों के लिए जो उन्होंने की ही नहीं। वहां उन्हें खाना भी नहीं दिया गया। एक पड़ोसी ने बाल शोषण का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद स्क्रलोवा नॉर्वे भाग गई। वहां वो अपने स्तनों को बाँधकर और अपना सिर मुंडवाकर एक लापता स्कूली लड़के एडम का रूप धारण कर लिया।

South Adda: ‘मैं बोलने से डरती थी’, पिता किया करते थे खुशबू सुंदर का यौन शोषण, कहा: वो मेरे भाईयों के साथ भी…

ओस्लो पुलिस के मुताबिक असली एडम के माता-पिता ने स्क्रलोवा को अपने लापता बेटे के रूप में पेश करने और स्थानीय पुलिस और चाइल्डकेयर अधिकारियों को धोखा देने में मदद की। टीचर्स और स्कूल कर्मचारियों ने दावा किया कि वो कभी पहचान ही नहीं पाएं कि एडम असल में एक व्यस्क महिला थी। साल 2022 में ऑर्फ़न का प्रीक्वल रिलीज हुआ।

CineGram: ‘शोले’ पर भी चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, काटा गया था गब्बर सिंह का ये खौफनाक सीन

प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है ‘ऑर्फन’

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म Orphan देखने के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो इस फिल्म को देख सकते हैं। यहां पढ़िये हॉलीवुड की उस खतरनाक हॉरर मूवी के बारे में जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी करती है एक पजेस्ड डेडबॉडी की अटॉप्सी।