बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इन फिल्म ने 900 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। वहीं उसके बाद इसे ओटीटी पर लाया गया। जहां पिक्चर को शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में रणबीर कपूर के एक्शन और बॉबी देओल की एक्टिंग ने सभी का दिल जीता।

जहां एक तरफ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। फिल्म के कई डायलॉग्स पर विवाद भी हुआ। वहीं अब भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन ने भी ‘एनिमल’ पर तंज कसा है और अल्फा मर्दों के किरदार पर अपनी राय व्यक्त की है। एक्टर ने कहा कि अल्फा मर्द मेरे हिसाब से वही होता है, जो पत्नी की सेवा करे।

रवि किशन ने बताया कौन होते हैं अल्फा मर्द

रवि किशन ने हाल ही में आज तक से बात करते हुए कहा कि “ये अल्फ मेल और बीटा मेल क्या होता है। शेर को कहा जाता है अल्फा मेल और वह शांत रहता है। ऐसे ही बिना किसी वजह किसी से भिड़ जाता है। अल्फा मेल मेरे हिसाब से वहीं होता है, जो अपनी पत्नी की सेवा करे। उसका सिर पर तेल लगाएं, उसके पैर दबाए, उसके लिए खाना बनाए, सुबह में चाय दे। सुनो अल्फा मेल वालों, असली अल्फा मेल वही है जो नारी का सम्मान करे। जो नारी का अपमान करे वह अल्फा मेल नहीं है। सच बताऊं तो अल्फा महिलाएं हो गई हैं।”

रवि किशन ने आगे कहा कि “अब वो समय गया जब पत्नी को मारोगे। अब उसे हाथ लगाओगे तो वह आपको कूट डालेगी। इसलिए सही से रहो और उसकी इज्जत करो। आदमी जो सोचते कि मैं हूं अल्फा मेल और ऐंठ में आ जाते हैं। लेकिन सही मायने में तो सभी अपनी पत्नी से गर्लफ्रेंड से डरते हैं। अब नारी सशक्तिकरण इतना हो गया है कि सभी डरते हैं और यह डर जरूरी है। “

‘एनिमल पार्क’ में कौन होगा विलेन

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल पार्क’ को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनिमल पार्क में विलेन के रोल के लिए विक्की कौशल को कास्ट किया जाएगा। हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले शाहिद कपूर का नाम भी सामने आ चुका है। लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है। साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉबी देओल के किरदार को फिर से जिंदा करके दिखाया जाएगा।