रवि किशन (Ravi kishan) को ना केवल भोजपुरी बल्कि साउथ और बॉलीवुड में काम करने के लिए भी जाना जाता है। वो भोजपुरी के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने हीरो के साथ-साथ विलेन की भी भूमिका अदा कर खूब नाम कमाया है। उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। ऐसे में अब एक्टर की ओर सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने पर एक्सपीरियंस साझा किया गया है। उन्होंने ‘भाईजान’ के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) में साथ काम किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। उन्होंने बताया कि वो सलमान से दूर-दूर रहते थे।
दरअसल, रवि किशन ने हाल ही में लल्लनटॉप से बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान एक्टर से सलमान खान के बिहेवियर के बारे में पूछा गया। क्योंकि उन दिनों एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इसी बीच एक्टर का ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप हुआ था। इसके जवाब में रवि किशन ने बताया था कि एक कलाकार के तौर पर वो स्वभाव से मूडी होते हैं। जब उन्हें पता चल जाता है कि उनका को-एक्टर अच्छे मूड में नहीं है या किसी वजह से अपसेट है तो वो उसे अपना स्पेस देना ही ठीक समझते हैं। ऐसा ही उन्होंने सलमान के साथ किया था। भोजपुरी स्टार ने उन्हें उनका स्पेस दिया था।
रवि किशन ने सलमान खान के रोल राधे को लेकर आगे कहा कि वो ‘तेरे नाम’ के सेट पर सलमान खान को उनका स्पेस देते थे। क्योंकि उनका किरदार राधे भी बहुत इंटेंस था। डायरेक्टर सतीश कौशिक भी ऐसा ही चाहते थे। सलमान इस किरदार में खो गए थे। रवि फिल्म के सेट पर उनसे दूर ही रहते थे। भोजपुरी स्टार ने बताया कि वो फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उनसे मिलते थे। अंत में उनकी दोस्ती हो गई थी। काम खत्म करने के बाद रात में खाना खाते थे या दूसरी एक्टिविटीज के लिए मिलते थे। इसी दौरान इनकी अच्छी दोस्ती हुई। रवि किशन ने ये भी बताया कि सलमान खान और वो दोनों ही बांद्रा से हैं।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘तेरे नाम’को साल 2003 में रिलीज किया गया था। ये सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बहरहाल, अगर रवि किशन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर हाल ही में फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नजर आए थे। इसके अलावा एक्टर नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मामला लीगल है’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं।