ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) का प्यार और ब्रेकअप जगजाहिर है। इस पर कइयों खबरें रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इनके ब्रेकअप की ढेरों वजहों के बारे में बातें हुई हैं। ऐसे में अब भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi kishan) ने भाईजान के बुरे दिनों के बारे में बताया है, जो दर्द उन्होंने ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद झेला था। उन्होंने बताया था कि वो ब्रेकअप के बाद खोए-खोए रहते थे। चलिए बताते हैं आखिर एक्टर ने क्या कहा…?
दरअसल, रवि किशन इन दिनों फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है और शानदार काम किया है। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है। इसके प्रमोशन के दौरान ही एक्टर ने सलमान खान का ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप के बाद का हाल बयां किया है। उन्होंने बताया कि भाईजान इसके बाद बुरी तरह से टूट गए थे। सलमान और रवि किशन ने साथ में ‘तेरे नाम’ में काम किया था। इसी दौरान एक्टर का ब्रेकअप हुआ था। इसी फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया है।
खोए-खोए रहते थे सलमान खान
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के समय सलमान खान लो फेज से गुजर रहे थे। वो काफी खोए-खोए रहते थे। यही वजह है कि इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस गजब कर निखरकर आई थी। रवि भाईजान की तारीफ करते हुए बताते हैं कि वो उनकी जर्नी के गवाह रहे हैं। डेढ़ घंटा जिम करते थे। पूरा दिन शूटिंग करते थे। इस दौरान वो जो भी सीन करते थे उसमें जान ही डाल देते थे और सैड सीन की तो बात ही कुछ और होती थी।
2002 में हुआ था सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों का ब्रेकअप 2002 में हुआ था। इनका ब्रेकअप बहुत ही दर्दनाक रहा था। वहीं, 2003 में एक्टर की फिल्म ‘तेरे नाम’ को भी रिलीज किया गया था। यही वजह है कि एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान उखड़े-उखड़े रहते थे। आपको बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर हुई थी।