किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है। इस फिल्म का एक-एक किरदार, गाना और हर कलाकार की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है। रवि किशन इसमें पुलिस वाले बने हैं और जो लापता हुई लेडीज का पता लगाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका किरदार काफी दिलचस्प दिखाया है, जो थाने में बैठकर पूरा दिन पान चबाता रहता है। अब जब फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया तो रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए इससे अपने किरदार से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया है।
उन्होंने बताया कि उस किरदार में पूरी तरह फिट होने के लिए उन्होंने पूरे 160 पान खाए थे। रेडिफ डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार रवि किशन ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने शूटिंग के दौरान 160 पान खाए, शुक्र है मुझे इसकी आदत नहीं पड़ी। किरण जी चाहती थी मेरा किरदार कुछ चाबाता रहे, उन्होंने समोसे का सुझाव दिया, मैंने कहा क्यों न पान खाया जाए?” उनसे पूछा गया कि क्या सच में उन्होंने इतने पान खाए? इसके जवाब में रवि किशन न कहा, “हां बिल्कुल, मुझे खाने पड़े, आखिरकार, यह मेरी पहली ‘पान’ इंडिया फिल्म थी।” ये कहकर वो हंसने लगे।
रवि किशन को इस फिल्म में उनके रोल के लिए खूब तारीफ मिली। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह किस्मत है, भगवान दयालु रहे हैं, अपने 33 साल के करियर में मैंने कभी किसी परफॉर्मेंस के लिए इतनी प्रशंसा नहीं देखी। डराता भी है, हंसाता भी है, रुलाता भी है। मुझे अपना इंट्रोडक्शन वाला सीन बहुत पसंद आया, जिसमें मैं पुलिस थाने में बैठकर थुमरी गा रही एक महिला को सुन रहा हूं। उसी सीन पर दर्शक एक्साइटेड हो जाते हैं, गाना सुनाने पर पैसे कम, वाह!”
रवि किशन ने किरण राव को बताया बेहतरीन इंसान
फिल्म के साथ-साथ रवि किशन ने इसके डायरेक्टर किरण राव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो एक बेहतरीन इंसान हैं। वो इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वह एक एक्टर से क्या चाहती हैं और फिर भी, उन्होंने मुझे अपने किरदार को अपने तरीके से करने की पूरी आजादी दी।” इसके साथ ही उन्होंने अपनी तारीफ में कहा, “मेरी आंखें और बॉडी लैंग्वेज मेरे किरदार को निखारती हैं।”