भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi kishan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ना केवल भोजपुरी में बल्कि साउथ और बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाया है। इन दिनों वो लगातार अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी में एक्टर ने खुलासा किया था कि जब उन्हें नया-नया स्टारडम मिला था तो वो अहंकारी हो गए थे। उनके अंदर घमंड आ गया था। इसकी वजह से उनके हाथ से एक सुपरहिट फिल्म भी चली गई थी, जिसका ऑफर मिलने के बाद उन्गोंने अजीबो-गरीब डिमांड कर ली थी। इस बात को उन्हें आज भी अफसोस होता है।
दरअसल, रवि किशन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड क हिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का हिस्सा बनते-बनते रह गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया। एक्टर ने टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में शिकरत की थी। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि मेकर्स कहते हैं कि रवि किशन के साथ काम करना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वो नहाने के लिए दूध और सोने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों से सजे बेड की मांग करते हैं। इसके जवाब में रवि पहले तो हंसते हैं और फिर इसे कबूल करते हैं।
माहौल बनाना चाहते थे रवि किशन
रवि किशन कहते हैं कि ‘वो दूध से नहाते थे और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोते थे। उन्हें लगता था कि वो एक्टर हैं। ये सब बहुत जरूरी है।’ एक्टर बताते हैं कि ‘उन्हें लोग अल पचीनो और रॉबर्ट दे नीरो की फिल्में दिखाते थे। साथ ही कहते थे कि ये एक्टर्स ऐसे करते थे तुम भी करो… गॉडफादर 500 बार दिखा दिया। ‘ रवि खुद को देसी ब्रीड का कलाकार बताते हुए इसे दिखावा और नाटक कहते हैं। वो इन सब चीजों को माहौल बनाने की बात कहते हैं। क्योंकि उनका मानना था कि दूध से नहाकर जाएंगे तो चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है।
उल्टे पड़ने लगे रवि किशन के दिखावे के शौक
रवि किशन ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उनके ये दिखावे के शौक थे और उन पर ही उल्टे पड़ने लगे थे। फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को लेकर कहा कि इसमें उन्हें इसलिए ही नहीं कास्ट किया गया था क्योंकि वो 25 लीटर दूध से नहाते थे और गुलाब के बिस्तर पर सोते थे। ऐसे में मेकर्स को लगा कि कौन दूध लाएगा। इससे अच्छा इसे कास्ट ही नहीं करते हैं। इस दौरान रवि किशन ने उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जाता रहा है कि वो सेट पर राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं।