जीएसटी में हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद कई जरूरी चीजों की कीमतें आधी हो गई हैं। भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने इस बदलाव के लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है भी जीएसटी के फायदे गिनाए हैं और भाजपा सरकार शासन की तारीफ की है। मगर इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उनके बयान का जिक्र करते हुए उनके तंज कसा है।
नेहा सिंह राठौर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रवि किशन की एक तस्वीर शेयर की है और उसपर लिखा है, “जीएसटी घटाने के बाद अब बाजार में 3000 रुपये की जैकेट 1500-1600 रुपये में मिल रही है।” इसे शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “रिमोट और समोसे के बाद अब GST पर ज्ञान लीजिए।”
क्या बोले रवि किशन?
रवि किशन ने जीएसटी के फायदे गिनवाते हुए कहा कि इसके कारण लोगों को 50% तक की छूट मिल रही है। उन्होंने कुछ उदाहरण दिए, जैसे कि 100 रुपये का सामान 40 से 45 रुपये में मिलेगा। 5000 रुपये का सामान 2600 रुपये में मिलेगा। 3000 रुपये की जैकेट 1600 रुपये में मिलेगी। साड़ी, लहंगा और चुनरी 50% तक की छूट मिलेगी।
सदन में रवि किशन ने दिया था समोसे का उदाहरण
मानसून सत्र में जहां सदन में कई तरह के मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, वहीं रवि किशन खाद्य पदार्थों की कीमत पर बात करते हुए समोसे का उदाहरण देने के लिए खूब ट्रोल हुए थे। उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे थे कि समोसा कहीं बड़ा मिलता है, कहीं छोटा मिलता है। इतना बड़ा बाजार है, करोड़ों ग्राहक हैं। 11 साल में पीएम मोदी ने कई युंगातकारी परिवर्तन किए, लेकिन ये क्षेत्र अछूता है। ऐसे में छोटे ढाबे से लेकर बड़े होटलों तक मिलने वाले खाद्य पद्वार्थों की कीमत और गुणवत्ता को लेकर एक कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एक जगह समोसा छोटा होता है, दूसरी जगह बड़ा, और दाम भी अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि मेनू में मात्रा और इस्तेमाल होने वाले तेल का भी ज़िक्र होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बांटी जाएंगी गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, असम के शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे और कौन कर सकता है आवेदन
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा था, “देश की समस्याओं से मुंह चुराने वाले सांसद देश पर बोझ हैं।” आपको बता दें कि रवि किशन का ‘लहंगा उठा दे रिमोट से’ गाना काफी मशहूर हुआ था। इसे अशलील बताते हुए नेहा सिंह राठौर पहले रवि किशन पर कटाक्ष कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि भोजपुरी गीतों में भाषाई मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और अश्लीलता से बचना चाहिए।