इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स का 25वां एडिशन 9 मार्च को जयपुर के जयपुर एग्जीबीशन और कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित किया गया था। कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने फ्लैगशिप IIFA अवार्ड्स होस्ट किया था। शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, कृति सनोन और माधुरी दीक्षित नेने ने दमदार परफॉर्मेंस दी थी। इस अवॉर्ड शो का टेलीकास्ट 16 मार्च को जी टीवी पर हुआ और इसका वीडियो भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए अवॉर्ड मिला और इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए। उन्होंने इमोशनल स्पीच दी, जिसमें वो अपने दिल की बात कहते नजर आए।

क्या बोले रवि किशन?

रवि किशन को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। जैसे ही वो स्टेज पर आए उन्होंने कहा, “पहली बार मैं आईफा के मंच पर आया हूं, निशब्द हूं, इतनी सारी फिल्में, रीजनल से लेकर 750 फिल्म की, लेकिन कभी अवॉर्ड नहीं मिला मुझे। बहुत लंबी यात्रा है, लोग चलकर आते हैं मैं रेंगकर ऊपर आया हूं।”

इन लोगों को कहा धन्यवाद

इसके बाद रवि किशन ने कहा, “मैं किरण राव मैम का धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे ये दिन दिखाया। आपने मुझे… जहां पर लोगों को लग रहा था कि मैं जा चुका हूं मैं पार्लियामेंट का हिस्सा बन चुका हूं और मुझे भी लगा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा, लेकिन कलाकार तो कलाकार होता है। प्रीति मेरी पत्नी के लिए उन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, प्रीति मेरे दुख की साथी जब मेरे पास कुछ नहीं था ये हमेशा मेरे पर विश्वास की।” इसके बाद रवि किशन ने कहा कि ये बहुत लंबी स्पीच नहीं लग रही?

कार्तिक आर्यन ने उन्हें कहा कि बिल्कुल नहीं लग रही और करण जौहर ने भी कहा कि उनका हक बनता हैं। इसके बाद रवि किशन ने कहा, “बहुत सारे दर्द हैं निकलने दो यार। बहुत सालों के दर्द हैं, अब नहीं कहूंगा जिंदगी झंड बा। अब कहूंगा जिंदगी बम बम बा, हर हर महादेव।”

अपने वीडियो को पोस्ट करते रवि किशन ने कैप्शन में लिखा, “IIFA में ‘लापता लेडीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (पुरुष) का पुरस्कार पाकर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं! इस सम्मान के लिए IIFA को दिल से धन्यवाद, और किरण राव मैम के भरोसे और मार्गदर्शन के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता। यह यात्रा उनकी दूरदर्शिता और समर्थन के बिना संभव नहीं होती। मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं।”