भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन ने अपने तीन दशक से भी लंबे करियर में ढेरों फिल्में कीं। रवि किशन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्मे रवि किशन ने बेशक भोजपुरी सिनेमा से जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार काम से साउथ से लेकर बॉलीवुड कलाकारों को भी अपना दीवाना बना दिया।
अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ रवि किशन अपने धांसू डायलॉग्स की वजह सभी फैंस के बीच पसंद किए जाते हैं। रवि किशन हमेशा से ही अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। रवि किशन और बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा की लव स्टोरी की चर्चा हर तरफ थी। आज हम आपको रवि किशन के जन्मदिन के खान मौके पर उनकी और नगमा की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले है।
शादीशुदा होते हुए भी नगमा के प्यार में पड़ गए थे एक्टर: भोजपुरी सिनेमा में अपने सफर की शुरूआत रवि किशन ने नगमा के साथ 2005 ‘पंडित जी बताई ना बिहा कब होई’ से की थी। रवि किशन और नगमा ने एक साथ कई सारी फिल्में साइन कीं और ये दोनों दिन-रात एक साथ काम करने लगे। इसी दौरान इन दोनों की दोस्ती बढ़ी और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। चारों ओर दोनों के इश्क के चर्चे होने लगे थे।
रवि किशन ने कबूली थी रिश्ते की बात: रवि किशन ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया कि वो नगमा के साथ रिलेशन में है। जब रवि किशन, नगमा के प्यार में थे उस वक्त वे शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता भी थे।
बच्चों को छोड़ने को तैयार हो गए थे अभिनेता: बता दें कि रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति (Priti Kishan) से 1996 में शादी कर ली थी। एक्टर खाली शादीशुदा ही नहीं थे, बल्कि उनके चार बच्चे भी थे। एक्टर नगमा से शादी करना चाहते थे और उनके लिए वह अपना सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे। रवि किशन के अनुसार उनकी पत्नी को पहले इस रिश्ते से परेशानी हुई लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और शिकायतों का दौर खत्म हो गया।
ऐसे हुए थे दोनों अलग: एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था कि नगमा अक्सर उनके घर आती थीं और उनकी पत्नी के साथ खाना बनाती थीं। वहीं जब रवि बिग बॉस के घर में पहुंचे थे तो दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ गए। नगमा से रिश्ता खत्म होने के बाद एक्टर वापस अपनी पत्नी के पास लौट आए।