Jamai 2.0 actor Ravi Dubey on kissing: टीवी एक्टर रवि दुबे अपने अपकमिंग वेब सीरीज जमाई राजा 2.0 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस वेबसीरीज में उनके अपोजिट निया शर्मा नजर आने वाली हैं। इसी सीरीज निया के साथ दिए कुछ बोल्ड सीन्स को लेकर रवि ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रवि ने कहा है कि वह 15 साल के अपने टीवी करियर में कभी भी किसी एक्ट्रेस को ऑन स्क्रिन किसिंग सीन नहीं दिया है। रवि के मुताबिक जब इस सीरियल के लिए किसिंग सीन को कहा गया था तो इसे करने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में वो मान गए।
इसकी वजह बताते हुए रवि ने काफी चौंकाने वाली बात कही थी। रवि ने बताया, ‘जिस दिन किसिंग सीन शूट होना था मैं बहुत ज्यादा नर्वस था। मैंने ऐसा करने से पूरी तरह मना कर दिया था। तब इस वेबसीरीज की टीम मेरी पत्नी सरगुन मेहता के पास गई। लोगों को लगा कि वही मुझे तैयार कर सकती हैं। सीन करने में सरगुन ने मेरा बहुत सपोर्ट किया। रवि ने किसिंग सीन को लेकर इतने डरे हुए थे कि इसके बारे में वह अपनी मां और सास तक को बता दिया था।
देखें ट्रेलर का वीडियो-
रवि दुबे आगे बताते हैं कि उनकी को-स्टार निया शर्मा ने भी किसिंग सीन देते वक्त उनको खूब सपोर्ट किया। अगर वर्कफ्रंट की करें तो निया शर्मा को आखिरी बार फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-9 में देखा गया था।सीरियल जमाई राजा 2.0 का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इस सीरीज में काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं। बता दें यह सीरीज 10 सितंबर से ऑन एयर हो रहा है।