TV Adda: निया शर्मा और रवि दुबे ने ‘जमाई राजा 2.0’ में साथ काम किया, इस शो में दोनों के कई किसिंग सीन थे। रवि और निया पैशनेटली किस करते दिखे थे। जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। दरअसल निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा था। बाद में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में निया ने इस पर सफाई दी थी।

निया शर्मा ने कहा कि मैंने रवि को बेस्ट किसर कहा तो ये कौन कहेगा कि वो खराब किसर है। मैं और रवि 7 साल से साथ काम कर रहे हैं। टीवी से ओटीटी की दूरी हमने साथ तय की है। अगर मैंने रवि को बेस्ट किसर कहा है तो वो है। मैंने ये शॉट काफी एन्जॉय किया। निया शर्मा ने ये भी कहा कि हमने इंटीमेट सीन दिया और हम लोगों को दिखाना चाहते थे कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, ये भी बाकी सीन्स की तरह नॉर्मल है।

हाल ही में एक पॉडकास्ट में रवि दुबे की वाइफ सरगुन मेहता ने इस किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की। सरगुन मेहता ने ये भी बताया कि ये सीन करने से पहले रवि ने मेरी मां से भी इसकी परमिशन ली थी। सरगुन से पूछा गया कि निया ने आपके पति को बेस्ट किसर कहा था, इससे परेशानी नहीं हुई? इसका जवाब देते हुए सरगुन ने कहा, ”ये बात मुझे पता है कोई नहीं मानेगा सबको लगेगा मैं झूठ बोल रही हूं, लेकिन सच में जब रवि ने मुझे बोला शो में ऐसे ऐसे किसिंग सीन हैं तो मैंने बोला ठीक है। उसने कहा मुझे मम्मी-पापा को बताना चाहिए, मैंने कहा हां बता दो अपने पैरेंट्स को। उसने कहा नहीं मैं तुम्हारे मम्मी-पापा को बताना चाहता हूं, उनसे परमिशन लेनी है, मैंने कहा नहीं रवि, ये तुम्हारे काम का हिस्सा है और अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है तो गो अहेड, परमिशन की जरूरत नहीं है। उसने कहा- नहीं मैं लूंगा परमिशन। उसने सच में मेरे मम्मी-पापा को फोन किया और परमिशन ली।”

जब सरगुन ने रवि से किसिंग सीन के लिए कहा- जो करो अच्छे से करो

सरगुन ने इस पॉडकास्ट में ये भी बताया था कि जब रवि शो की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने अपने पति से कहा कि अच्छे से शूट करना, बुरी तरह से मत करना। सरगुन ने कहा, ”पता लगा कि लोग कहें कि वो कितना बुरा किसर है, और लोग मेरे पर तरस खाएं, ऐसा मत करना। जो करो अच्छे से करो। ये उसकी जॉब का हिस्सा है।”