एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक के बाद एक इंडस्ट्री के अंदर की ‘काली सच्चाई’ का खुलासा करते दिख रहे हैं। इस कड़ी में अब पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में रवीना ने सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद कई ट्वीट्स कर, इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किये। उन्होंने लिखा, ‘इंडस्ट्री में मीन गर्ल गैंग है, यहां कैम्प भी मौजूद हैं, लोगों का मज़ाक भी उड़ाया गया है, हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड्स, चमचे पत्रकारों और उनकी करियर बर्बाद करने वाली फर्जी मीडिया स्टोरीज ने मुझे फिल्मों से निकलवाया है। कई बार लोगों के करियर भी बर्बाद हो गए हैं। आपको यहां बने रहने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है, हर मुश्किल से लड़ना पड़ता है, कुछ इसमें कामयाब होते हैं और कुछ नहीं कर पाते।’

रवीना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘जब आप सच बोलते हैं, तो आप को झूठा साबित किया जाता है, पागल, मानसिक बीमार बताया जाता है। चमचा पत्रकार आपके खिलाफ पेज भर-भर कर लिखते हैं और आपकी मेहनत को बर्बाद करने की कोशिश करते हैं। चाहे आप इंडस्ट्री में ही क्यों न पैदा हुए हों।’ हालांकि उन्होंने आगे लिखा, मुझे बॉलीवुड से बहुत कुछ मिला है जिसके लिए मैं आभारी हूं। लेकिन कभी-कभी यहां किसी के द्वारा की कई गंदी राजनीति आपका मन खट्टा कर देती हैं।’

रवीना टंडन के ट्वीट्स का सिलसिला यहीं नहीं थमा, अपने एक और ट्वीट में उन्होंने इंसाइडर-आउटसाइडर वाले मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते हुए लिखा, ‘यह किसी ऐसे के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में ही पैदा हुआ हो, ‘इनसाइडर’ जैसा कि मैं सुन सकती हूं कुछ ऐंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर की बातें बड़े जोर-शोर से कर रहे हैं। आपको लड़ना पड़ता है। जितना लोगों ने मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की, उतनी ही हिम्मत के साथ मैंने फाइट बैक किया। हर जगह गंदी राजनीति होती है।’

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के जरिए रवीना ने कहा, मुझे इस फिल्म इंडस्ट्री से प्यार है। लेकिन यहां प्रेशर काफी ज्यादा रहता है। यहां अच्छे लोग हैं और ऐसे लोग भी हैं जो गंदा खेल खेलते हैं। हर तरह के लोग हर जगह होते हैं। दुनिया इसी तरह से चलती है। बता दें रवीना टंडन से पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत, कोएना मित्रा, अभिनव कश्यप जैसे सिलेब्स इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर मोर्चा खोल चुके हैं।