बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आईं। लेकिन एक वक्त एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसा भी था, जब उन्हें और उनके को-स्टार को लेकर काफी बातें बनाई जाती थीं। इतना ही नहीं, एक बार तो उनका नाम उनके सगे भाई संग भी जोड़ दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया था।
रवीना टंडन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने को-स्टार के साथ बिल्कुल दोस्तों की तरह व्यवहार करती थीं। लेकिन मैगजीन के संपादक इस बात को स्वीकार नहीं करते थे। फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, “मुझे अभी भी वो रातें याद हैं जब मुझे नींद नहीं आती थी और मैं नींद के लिए रोती थी।”
रवीना टंडन ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “गॉसिप वाले टैबलॉयड मुझे पूरी तरह से चीर कर रख देते थे। मेरी विश्वसनीयता, मेरी पहचान और मेरे माता-पिता को भी मुश्किल में डाल देते थे। मुझे हैरानी होती थी और मैं यह सोचती थी कि आखिर यह सब है क्या?” रवीना टंडन ने अपने भाई से जुड़े किस्से को भी इंटरव्यू में साझा किया।
एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “उन्होंने मेरा अफेयर मेरे सगे भाई संग भी जोड़ दिया था। यहां तक कि स्टारडस्ट ने भी ये चीजें लिखी थीं। उन्होंने लिखा था, ‘एक हैंडसम और गोरा लड़का, जो रवीना टंडन को छोड़ने आता है। हमने रवीना टंडन का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकाला है।’ कौन इन बातों पर सफाई दे और कब तक दे?”
रवीना टंडन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हम इन सब चीजों के बीच जी चुके हैं। कौन बार-बार इन्हें स्पष्ट करेगा। यहां तक कि अगर आप किसी को ‘हैलो’ भी कहते हं तो भी उन्हें ऐसा लगता है कि चलो ठीक है, इसे एक चुटकी नमक के साथ बनाते हैं।”
