बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को पिछले दिनों ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक इवेंट में स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था। दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। उन्हें शानदार बॉन्ड शेयर करते हुए देखा गया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के सालों बाद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रिलेशनशिप के साथ शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।
90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon On Akshay Kumar) अपनी अदायगी और अदाओं के लिए काफी चर्चा रही हैं। वो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही हैं। उनके और अक्षय के प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। इनका ब्रेकअप और खिलाड़ी कुमार की शिल्पा शेट्टी की नजदीकियों के बारे में कौन नहीं जानता है। ऐसे में अब ब्रेकअप के सालों बाद रवीना ने अपने एक्स यानी की अक्षय के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है।
अक्षय के रिश्ते पर बोलीं रवीना टंडन
दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में ई-टाईम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और कहा कि ‘अक्षय और वो आज भी दोस्त हैं।’ वो मानती हैं कि हर किसी की लाइफ में ऐसा वक्त आता है, जिसका सभी का सम्मान करना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। वो अक्षय को आज इंडस्ट्री का मजबूत पिलर मानती हैं। इसके साथ ही इस इंटरव्यू के दौरान रवीना ने शिल्पा शेट्टी के लेकर भी खुलकर बात की है।
शिल्पा शेट्टी को लेकर क्या बोलीं रवीना?
इसके अलावा रवीना टंडन ने शिल्पा शेट्टी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘अक्षय के साथ शिल्पा भी उनकी करीबी दोस्त बन गई हैं। शिल्पा और उनकी बहन के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हो गए हैं।’ इसकी एक वजह को लेकर भी एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन पति अनिल थडानी के बेहद करीब हैं।’
सीरियस रिलेशनशिप में थे अक्षय और रवीना
आपको बता दें कि रवीना और अक्षय की जोड़ी 90 के दशक की पॉपुलर जोड़ियों में से एक रही है। किसी समय में दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे। बी-टाउन में उनके रिश्ते को लेकर कई खबरें चर्चा में रही हैं। इनके ब्रेकअप के बाद अक्षय की जिंदगी में शिल्पा शेट्टी की एंट्री हुई थी। हालांकि, शिल्पा के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था।