बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को सोशल मीडिया पर काफी जाता है। रवीना अकसर आए दिन फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं। इसी क्रम में रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी गोद ली हुई बेटी छाया टंडन की शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। दरअसल आज रवीना की बेटी छाया की शादी की सालगिरह है और इसी मौके पर फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने उसे शुभकामनाएं दी हैं।
रवीना टंडन ने साल 1995 में दो लड़कियों पूजा और छाया की सिंगल मदर बनी थीं। उन्होंने इस दोनों लड़कियों को गोद लिया था। उस समय अभिनेत्री उम्र केवल 21 साल थीं।
रवीना टंडन ने बेटी छाया की चर्च वेडिंग की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा है ‘जब जीवन खूबसूरत यादों और पलों से भरा हो.. हमेशा के लिए पोषित और मनाया जाना! हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी माय बेबी! हमेशा खुशी और प्यार! सदा सौभाग्यवती भव’।
रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। उस समय उन्हें पूजा और छाया को गोद लिए पूरे नौ साल हो चुके थे। वहीं अनिल से रवीना की एक बेटी राशा और एक बेटा रणबीरवर्धन है। शादी की फोटोज में खुशहाल परिवार एक साथ पोज देते नजर आ रहा है। बता दें, 46 साल की उम्र में दादी बनने के बारे में बात करते हुए रवीना ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था ‘तकनीकी तौर पर जिस पल यह शब्द आता है, लोग सोचते हैं कि आप 70-80 साल के हैं’।
उन्होंने आगे कहा था ‘जब मैंने अपनी लड़कियों को गोद लिया था तब मैं 21 साल का थी और मेरी सबसे बड़ी बेटी 11 साल की थी। हमारे बीच वास्तव में सिर्फ 11 साल का अंतर है’।
बता दें, रवीना टंडन ने पूजा और छाया को 90 के दशक में गोद लिया था। अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था ‘ये फिल्म मोहरा से पहले की बात है। मैं और मेरी मां हर हफ्ते आशा सदन जैसे अनाथालयों में जाया करते थे। जब मेरे चचेरे भाई का निधन हो गया तो वो अपने पीछे दो छोटी बेटियां, छाया और पूजा छोड़ गए। जिस तरह से उनके अभिभावक उनके साथ व्यवहार कर रहे थे, वो मुझे पसंद नहीं था इसलिए मैं उन्हें अपने साथ घर ले आई’।
रवीना ने आगे कहा था ‘मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। ये स्वाभाविक रूप से मेरे पास आया। मैं लड़कियों को वो जीवन देना चाहता थी, जिसके वे हकदार थे। मैं एक अरबपति नहीं हूं, लेकिन मैं मदद करने के लिए जो कर सकती हूं वो करती हूं’।
रवीना टंडन के काम की बात करें तो हाल ही में ‘अरण्यक’ के साथ उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस वाले कस्तूरी डोगरा का किरदार निभाया है।
