बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वह शूट पर हमेशा देर से आया करते थे। कहा ये भी जाता है कि एक्टर की इस आदत का असर उनके करियर पर भी पड़ा। अब रवीना टंडन का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें गोविंदा की देर से आने की आदत को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि गोविंदा सेट पर 5-5 घंटे देरी से आया करते थे।
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि 90 के दशक के उनके को-स्टार गोविंदा की देर से आने की आदत से उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं रही। क्योंकि खाली समय में वो सेट पर सो जाया करती थी और जब तक गोविंदा पहुंचते थे वह फ्रेश होकर शूट के लिए तैयार रहती थीं। रवीना ने कहा कि गोविंदा अक्सर घंटों देरी से आया करते थे।
आपको बता दें कि रवीना टंडन और गोविंदा 90 के दशक की मशहूर जोड़ियों में से एक हुआ करते थे। दोनों ने साथ में Aunty No 1, Rajaji and Dulhe Raja जैसी फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
रेडी होकर सो जाया करती थीं रवीना
रवीना ने कहा,”मुझे निर्माता की एक्टर के रूप में, एक निर्देशक के अभिनेता के रूप में जाना जाता था। मुझे लगता है कि एक निर्देशक मालिक है, और मुझे लगता है कि अगर एक निर्माता ने मेरी डेट्स ले ली है तो यह मेरा काम है कि मैं समय पर वहां पहुंचूं। मैं 9 बजे सेट पर पहुंच जाया करती थी और वह (गोविंदा) 2-2:30 बजे तक पहुंचा करते थे। मैं तैयार होकर, अपना मेकअप करत, अपनी कॉस्ट्यूम पहनकर सोने चली जाती थी। मैं किताब पढ़ती थी यां सो जाती थी। क्योंकि उन दिनों एक बार में ही 3 से 4 शिफ्ट हुआ करती थी।”
एक घंटे में खत्म करते थे शूट
रवीना ने कहा कि अगर गोविंदा देर से आया करते थे तो ऐसा नहीं था कि वह शूट भी देर से करते थे। वह अपने काम में इतने तेज थे कि जिन फिल्मों में एक दिन लग जाता है, उसे वह एक घंटे में पूरा कर लेते थे। मेकर्स उनके काम करने के तरीके को जानते थे, इसलिए उनके देर से आने से मेकर्स को कोई परेशानी नहीं थी। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती थीं।
रवीना ने कहा कि ऐसा नहीं था कि गोविंदा देर से आएंगे और पूरे कार्यक्रम में देरी करेंगे। अभिनेता ने कहा कि वह अपने काम में इतने तेज थे कि जिस सीन को फिल्माने में एक दिन लग जाता, उसे वह एक घंटे में पूरा कर लेते। रवीना ने कहा कि निर्माता उनके काम करने के तरीके को जानते हैं और उन्हें इससे कोई समस्या भी नहीं है, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के आश्वासन के साथ आती हैं।
देर से आने की आदत पर क्या बोले थे गोविंदा
पिछले साल मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गोविंदा ने अपनी देर से आने की आदत वाली अफवाह पर रिएक्ट किया था। उनका कहना था अगर अभिनेता सफल होता है तो लोग उसे गिराने की कोशिश करते हैं।