Raveena Todnon Reaction On Kedarnath Couple Video: केदारनाथ धाम (Kedarnath Video) से सामने आया एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है। इसमें एक लड़की को बॉयफ्रेंड को प्रपोज करते हुए देखा गया था। इस पूरे मामले को लेकर लोगों ने और मंदिर प्रबंधन ने आपत्ति जताई है। कपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। ऐसे में अब इस पर ढेरों सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच अब पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है, जो कि खूब सुर्खियों में हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने के लिए मिला था कि पीली साड़ी में लड़की नजर आ रही है और वो मंदिर परिसर में घुटनों के बल बैठकर बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती है। वहीं, लड़का भी उसके प्रपोजल को स्वीकार करते हुए उसे गले से लगा लेता है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर चर्चा जोरों पर होने लगी। इसी बीच कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और रवीना टंडन ने रिएक्शन देते हुए पोस्ट शेयर की और कहा कि ‘भगवान कब से प्यार के खिलाफ हो गए।’

रवीना टंडन ने किया कपल को सपोर्ट

एक्ट्रेस ने कपल की शिकायत वाली खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट लिखा, ‘भगवान कब से अपने उन भक्तों के खिलाफ हो गए, जो इस पल को उनका आशीर्वाद लेकर पवित्र बनाना चाहते हैं। शायद वेस्टर्न और उनके कल्चर के हिसाब से प्रपोज करना अब सेफ है। फूल, चॉकलेट और मोमबत्ती, बहुत दुखद है। ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है, जो अपने रिश्ते के लिए आशीर्वाद लेना चाहते हैं।’

वायरल हुआ था घोड़े को जबरन नशा कराने का वीडियो

आपको बता दें कि इससे पहले केदारनाथ धाम से एक घोड़े का वीडियो सामने आया था, जिसमें दो शख्स घोड़े को जबरन नशा कराते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो की भी लोगों ने खूब आलोचना की थी और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस मामले पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।