मुंबई के वसई में 18 जून को रोहित यादव नाम के युवक ने सरेआम आरती नाम की युवती की हत्या कर दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बेरहमी से युवती को मौत के घाट उतार रहा है और लोग घटना को देखते हुए गुजर रहे हैं। इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का गुस्सा फूटा है। एक्ट्रेस ने तमाशबीन बने लोगों के लिए कहा है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए।
रवीना टंडन ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “वहां पर खड़े सभी लोग उसे आसानी से बचा सकते थे…शर्म की बात है। ये देखकर मेरा खून खौल रहा है कि कोई भी आगे नहीं आया। कभी-कभी लोगों को बस ध्यान देना चाहिए, चाहे उसके लिए आपको खुद को दाव पर लगाना पड़े। उसके पास कोई नुकीली चीज नहीं थी, वहां बस दो लोगों की हिम्मत की जरूरत थी। इस तरह के बदमाश वास्तव में कायर होते हैं, जैसे ही वो विरोध होता देखते हैं तो भाग जाते हैं। ऐसे झूठे लोग झूठ के पीछे छिपते हैं।”
रवीना टंडन की पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हां, उस लड़की को न बचाने के उनके रवैये से हमारा खून खौल है, ठीक उसी तरह जैसे जब आपने अपने हमलावरों पर से केस वापस ले लिया तो हमारा खून खौला था।” लेडी खबरी ने लिखा, “क्या कोई दर्शक आपकी मदद के लिए आया था, रवीना, जब भीड़ आपको घेरे हुए थी और आपके साथ छेड़छाड़ कर रही थी? नहीं।”
रवीना के साथ हुई थी बदसलूकी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रवीना टंडन के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था। एक्ट्रेस पर रोड रेज का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उन्हें घेरा हुआ था। इसके साथ ही दावा किया जा रहा था कि रवीना शराब के नशे में लोगों के साथ बदतमीजी कर रही थीं। हालांकि बाद में सीसीटीवी फुटेज में सारी सच्चाई सामने आई, जिसमें रवीना की दूर-दूर तक कोई गलती नहीं दिखी। इसके बाद रवीना ने उन्हें शराब के नशे में बताने वाले शख्स पर 100 करोड़ का मानहानि का केस किया था।
मामला उनके ड्राइवर से जुड़ा था, जिसमें कहा जा रहा था कि रवीना की कार ने किसी को टक्कर मारी थी। इस मामले में बाद में रवीना टंडन की वकील सना रईस खान ने कहा था कि एक्ट्रेस की छवि खराब करने के मकसद से ऐसा किया गया था।