हम जानते हैं कि इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दिख रही ये बच्ची को पहचानना आपके लिए जरा मुश्किल होगा। लेकिन ये बच्ची आज बॉलीवुड का बड़ा नाम है। ये बच्ची अब 48 साल की हो चुकी है और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। गोविंदा हो या सलमान खान सबके साथ सुपरहिट फिल्में देकर आज ये करोड़ों की मालकिन भी बन गई है। अच्छी इनकम ही नहीं, इसका मुंबई में आलीशान घर भी है। ज्याद देर न करते हुए हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि सबकी फेवरेट रवीना टंडन हैं।

जी हां, ये तस्वीरें रवीना टंडन के बचपन की है। एक तस्वीर में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पोज देती हुई ये बच्ची रवीना टंडन ही हैं। दूसरी में अमिताभ बच्चन की गोद में भी वही हैं। ये तस्वीरें उनके बचपन की हैं, जब उन्हें बॉलीवुड में कोई जानता भी नहीं था। रवीना टंडन 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और इस वक्त वह ओटीटी पर भी छाई हुई हैं।

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह अपने बचपन की कई तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा करती हैं। एक्ट्रेस के पिता रवि टंडन हिंदी फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर थे, इसलिए फिल्मी सितारों से उनका मिलना जुलना लगा रहता था।

वैसे तो रवीना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें बॉलीवुड तक खींच लाई। उन्होंने पीआर कंपनी में जॉब शुरू की और उन्हें फिल्म का ऑफ मिला। वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन उनके आसपास के लोग उनकी खूबसूरती और लुक्स की तारीफ करने लगे।

उन्हें एक दिन फोटोग्राफर/डायरेक्टर शांतनु श्योरी ने कॉल किया और कहा कि वह उनके साथ शूटिंग करना चाहते हैं। लेकिन रवीना ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया। उस वक्त उन्हें कई लोगों ने कहा कि ऐसे मौके हर किसी को नहीं मिलते, फिर भी एक्ट्रेस नहीं मानीं।

इसके बाद उन्हें ‘पत्थर के फूल’ का ऑफर मिला और उन्होंने इसके लिए हां कर दिया। फिर क्या था उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी। अब रवीना टंडन बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उनके 4 बच्चे हैं। साल 1995 में उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में फिल्म ड्रिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की, जिससे उनके दो बच्चे हैं। रवीना 4 बच्चों की मां हैं और अच्छी पत्नी भी।