Zaira Wasim Decision to Left Bollywood: ‘दंगल’ फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी को फैन्स को एक पोस्ट के जरिए दी थी। जायरा ने कहा कि फिल्मों के कारण वह अपने धर्म और ईमान से दूर हो रही हैं, जिसके कारण वह अब आगे फिल्म जगत का हिस्सा नहीं रहना चाहती हैं। जायरा के इस फैसले पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने जायरा ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।
रवीना ने एक ट्वीट में लिखा- ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं। मैं बस उम्मीद करती हूं कि वह सम्मान के साथ चले जाएं और अपने विचार अपने पास ही रखें।’
https://twitter.com/TandonRaveena/status/1145327226490982400?
वहीं रवीना ने एक अन्य ट्विटर यूजर को जवाब में लिखा- ‘मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं और यह सभी को मौके देती है। इंडस्ट्री छोड़ना व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन इसके लिए किसी को बदनाम न करें। यहां पर कंधा से कंधा मिलाकर, धर्म, जाति और आप कहां से आते हैं पर बिना भेदभाव किये काम करते हैं।’

रवीना की पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जायरा वसीम ने कहा कि काम के कारण उनके और अल्लाह के बीच का रिश्ता टूट रहा है। सही है। इसके बाद अब उन्हें पैसा और अवॉर्ड भी वापस कर देना चाहिए जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से मिले हैं।
जायरा वसीम को ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में देखा जा चुका है। हाल ही में जायरा ने प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म की है। सोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका और जायरा के अलावा फरहान अख्तर भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

