90 के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। अपने जमाने में कई हिट फिल्म दे चुकीं अभिनेत्री की दीवानगी आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। रवीना ओटीटी पर वेब सीरीज में भी अपना दम दिखा चुकी हैं। भिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।
फिल्मी अपडेट के साथ-साथ वह अक्सर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय देती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक बातचीत के दौरान रवीना ने फिल्मों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान एक्ट्रेस उन्होंने मीडिया द्वारा मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच किये जा रहे भेदभाव पर बात की।
ओटीटी के लिए टैलेंट की जरूरत
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में रविना टंडन ने शिरकत की इस दौरान रवीना पूछा गया कि ‘इस समय थिएटर की तुलना में वह ओटीटी को कैसे देखती हैं?’ इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ओटीटी के लिए टैलेंट की जरूरत होती है, लेकिन ओटीटी ने कई चीजों को ठीक कर दिया है। जैसे हीरो को ऐसा दिखना चाहिए और एक्ट्रेस को ऐसे। ये सब चीजें ठीक हुई हैं। रवीना ने कहा कि गैप की बात करें तो आमिर खान जब लंबे गैप के बाद काम करते हैं तो आप नहीं कहते कि वह कमबैक कर रहे हैं या फिर यह नहीं लिखते कि 90 दशक के स्टार अब ये कर रहे हैं या 90 के दशक के स्टार सलमान खान की फिल्म। आप लिखते हैं कि 90 की दीवा माधुरी दीक्षित अब ये कर रही हैं, तो ऐसा क्यों क्योंकि वह तो कबसे काम कर रही हैं।’
थियेटर्स-ओटीटी दोनो जरूरी
रविना ने आगे कहा कि ‘जब पहली KGF रिलीज हुई तो वो हिट हुई थी बॉक्स ऑफिस पर। वहीं जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो उसमें भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। ऐसे में जब KGF 2 की चर्चा हुई.. तब लोग इंतजार कर रहे थे कि ओटीटी पर केजीएफ 1 देखें ताकि पता चले KGF 2 में क्या होगा। तो ओटीटी ने केजीएफ 2 को बड़ा करने में मदद की। वहीं एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर आपके बच्चे आकर आपसे पूछें कि ओटीटी या बड़ी स्क्रीन में डेब्यू करना है तो क्या कहेंगे? इस पर रवीना ने कहा कि ‘मैं कहूंगी कि एक्टर्स एक होते हैं दोनों के लिए चाहे पर्दा छोटा हो या बड़ा। आप एक्टिंग सीख लो वही काफी है। बस अपना अच्छा काम करो।’