बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक पोस्ट करके एयर इंडिया की तारीफ की जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल रवीना टंडन ने एयर इंडिया को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट ली, जिसके बाद उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया।
दरअसल, रवीना टंडन ने एयर इंडिया में सफर करते हुए फ्लाइट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने इस सफर को “नई शुरुआत” कहा। लेकिन हाल ही में एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में क्रैश हुआ था, जहां तकरीबन 300 लोगों की जान चली गई थी। इसी वजह से रवीना टंडन के पोस्ट को सोशल मीडिया यूज़र्स ने ‘संवेदनहीन’ और ‘पेड प्रमोशन’ कहकर निशाने पर लिया।
रवीना टंडन ने क्या लिखा?
रवीना टंडन ने अपने पोस्ट में लिखा है,
“नई शुरुआत… फिर से उड़ने और मुश्किलों से लड़ने का हौसला। एक बार फिर सब कुछ दोबारा शुरू करने का संकल्प, और अंदर से खुद को मजबूत बनाने की कोशिश। माहौल थोड़ा भारी है, लेकिन क्रू के चेहरे पर मुस्कान है, जिसमें थोड़ा दर्द भी छिपा है। मुसाफिर और क्रू सब खामोश हैं, लेकिन बिना कुछ कहे एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं, दुख और हिम्मत को महसूस कर रहे हैं। उन सभी परिवारों के लिए दिल से संवेदना, जिन्होंने अपने अपने करीबी खोए हैं। ऐसा घाव जो कभी नहीं भर पाएगा। एयर इंडिया को हमेशा आगे बढ़ने की शुभकामनाएं – डर के बिना, फिर से उठने और मजबूत बनने के इरादे के साथ। जय हिंद।”
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
जैसे ही रवीना टंडन ने ये पोस्ट किया सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। जहां कुछ यूज़र्स ने उनकी तारीफ की तो कई लोग ऐसे थे जिन्होंने उनपर सवाल उठाए और पूछा कि क्या वो एयर इंडिया का पेड प्रमोशन कर रही हैं?
एक यूजर ने लिखा, “आपने 11A सीट बुक की है क्या?” वहीं एक यूज़र ने ताना मारते हुए पूछा: “क्या ये टेकऑफ़ से पहले तस्वीरें हैं या बाद की?” एक और ने रवीना से पूछा, “आप उतर गईं फ्लाइट से?” वहीं एक यूजर ने लिखा कि उन्हें एयर इंडिया पर भरोसा नहीं करना चाहिए: “ध्यान से मैम। एयर इंडिया का अब कोई भरोसा नहीं है।” एक यूजर ने आरोप लगाते हुए लिखा, “एयर इंडिया ने इन्हें फ़्री की टिकट और पैसे दिए होंगे।” वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “बॉयकॉट करने की बजाय आप उनकी गलतियों को सपोर्ट कर रही हैं। शर्म आनी चाहिए आपको।” वहीं एक ने लिखा, “इतने लोगों की जान जाने के बाद आप कैसे एयर इंडिया को प्रमोट कर सकती हैं?” एक और यूज़र ने लिखा: “आप मुस्कुराते हुए तस्वीरें कैसे पोस्ट कर सकती हैं? जबकि कई परिवार ग़म में हैं।” एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “सुरक्षा प्रोटोकॉल्स पर सवाल करने की बजाय आप प्रमोशन कर रही हैं? कितना पैसा लेती हैं?”