प्रत्यूषा बनर्जी के ब्यॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने पुलिस के सामने उसके प्रेंग्नेट होने और अबॉर्शन की बात को कबूल कर लिया है। लेकिन राहुल का कहना है कि सुसाइड करने से पहले प्रत्यूषा अबॉर्शन कराने के लिए डॉक्टर के पास अकेली गई थी, वो उसके साथ नहीं गए थे।

Also Read: आखिर कब तक अनसुलझी रहेगी प्रत्यूषा केस की मिस्ट्री? पढ़े ‘आनंदी’ की मौत से जुड़ी 10 बातें

वहीं दूसरी ओर मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी यह साफ कर दिया था कि खुदकुशी करने से पहले प्रत्यूषा बनर्जी प्रेग्नेंट थी और उन्होंने अबॉर्शन भी कराया था। लिहाजा अब ये बात राहुल ने भी पुलिस के सामने कबूल कर ली है। इस बात से ये भी साफ हो गया कि प्रत्यूषा की निजी जिंदगी काफी तनाव में गुजर रही थी।

Also read: तो ये थीं बालिका वधु फेम ‘प्रत्यूषा’ के खुदकुशी की मुख्य वजहें, देखें Photos 

आजतक की खबर के मुताबिक राहुल ने पुलिस के सामने कबूला कि प्रत्यूषा जनवरी के महीने में प्रेग्नेंट हुई थी। इसका पता चलने के बाद वो मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में अबॉर्शन कराने हॉस्पिटल गई थीं। अबॉर्शन के लिए प्रत्यूषा ने गाइनीकोलोजिस्ट डॉक्टर से सलाह ली थी। लेकिन जब प्रत्यूषा डॉक्टर के पास गईं, तो राहुल उनके साथ नहीं थे।

Also read: क्या बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की पहली शादी से परेशान थीं एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी? 

राहुल ने माना है कि वो प्रत्यूषा के साथ एक ही फ्लैट में रहता था। लेकिन अब यह भी बड़ा सवाल है कि एक साथ रहने के वाबजूद भी वो प्रत्यूषा के साथ डॉक्टर के पास आखिर क्यों नहीं गया। क्या राहुल ने प्रत्यूषा को धोखा दिया, जिसकी वजह से पहले उसने अबॉर्शन कराया और फिर मौत को गले लगा लिया? इस केस के सनसनी खुलासे में इस बात का भी जल्द पर्दाफाश होगा।

Also read: इकलौती संतान थीं, एक्टिंग से कमाया नाम, देखें बॉयफ्रेंड राहुल, फैमिली के साथ प्रत्‍यूषा की Photos