साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 28 साल की हो गई है। आज वो अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ मूवी की शूटिंग में लगातार बिजी हैं। इसका टीजर एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जारी किए जाने की प्लानिंग है। इसी बीच रश्मिका के बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। इसे देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमें और भी बढ़ गई है।

फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa The Rule) में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार प्ले कर रही हैं। मेकर्स की ओर से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही मेकर्स की ओर से लिखा गया, ‘श्रीवल्ली उर्फ ​​रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई। पुष्पा: द रूल टीजर 8 अप्रैल को आएगा। फिल्म 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी।’

अब अगर जारी किए गए पोस्टर में रश्मिका मंदाना के लुक की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनका एकदम ही धांसू लुक देखने के लिए मिल रहा है। एक्ट्रेस साड़ी में हैवी जूलरी के साथ रौबदार नजर आ रही हैं। इसमें आंख पर उंगली का घेरा बनाकर एकदम ही अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है। फैंस इसे देखने के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं।

कब आएगा ‘पुष्पा 2’ का टीजर?

बहरहाल, अगर ‘पुष्पा 2’ के टीजर की बात की जाए तो इसे 8 अप्रैल को जारी किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म के टीजर को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर जारी करने का फैसला किया है। इसके दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी, फहाद फाजिल लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन डायरेक्टर सुकुमार कर रहे हैं और इसका बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है।