अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था और इसकी रिलीज को तीन हफ्ते का वक्त हो चुका है। इसने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर लिया है और इंडिया में फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म में ना केवल स्टार्स की एक्टिंग बल्कि इसके गाने भी लोगों की जुबान पर हैं। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसी में से एक गाना ‘फीलिंग्स’ है। इसके स्टेप्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। ऐसे में अब इसे लेकर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वो इसकी शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल हो गई थीं।
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने हाल ही में गैलट्टा प्लस से बात की और ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘फीलिंग्स’ की शूटिंग को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने की शूटिंग रिलीज के कुछ दिन पहले ही की गई थी। इस गाने को उन्होंने पांच दिनों में शूट किया था। रश्मिका ने माना कि गाने के डांस स्टेप्स को करने में पहले अनकंफर्टेबल हो गई थीं। खासकर तब जब अल्लू अर्जुन को उन्हें उठाना था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जब अपना रिहर्सल वीडियो देखा तो वो भी खुद को देखकर हैरान हो गई थीं। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक सरप्राइज की तरह था।
रिहर्सल वीडियो को देखने के बाद रश्मिका मंदाना को लगा कि दुनिया में क्या चल रहा है? उन्हें ज्यादातर समय लगा कि वो अल्लू अर्जुन के ऊपर डांस कर रही हैं। साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने को करने के लिए उन्हें खुद को मनाना आसान नहीं था लेकिन, उन्होंने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया और हाथ आजमाने का फैसला किया। ‘श्रीवल्ली’ ने कहा कि वो ऐसी इंसान हैं, जिसे लिफ्ट किए जाने का डर है। वो लोगों के द्वारा उन्हें उठाए जाने पर कंफर्टेबल नहीं थीं और ये वही गाना है, जिसमें उन्हें उठाया ही जा रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके मन में ये बात थी कि वो ये कैसे करने जा रही हैं?
‘फीलिंग्स’ के स्टेप को लेकर क्या बोलीं रश्मिका?
रश्मिका खुद को लेकर बताती हैं कि अगर वो मन बना लें तो वो पूरी तरह से अपने डायरेक्टर और को-एक्टर के आगे सरेंडर कर देती हैं। उस वक्त भी उन्होंने ऐसा ही किया था। उन्होंने खुद को समझाया और फिल्म के बारे में सोचा। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर एक बार किसी पर भरोसा कर लिया जाए तो ये काफी मजेदार हो जाता है। ‘फीलिंग्स’ के स्टेप को लेकर उनसे इस दौरान सवाल किया गया था कि इसे देखकर उनका पीछे हटने का मन नहीं हुआ? तो इस पर नेशनल क्रश ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उन्हें पता है कि वो एक्सीलेंट सुनने के लिए आई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो टाइपकास्ट नहीं होना चाहतीं। उन्हें खुद को चैलेंज करना पसंद है। फिर चाहे वो ‘एनिमल’ रही या फिर ‘छावा’ हो।