Rashmika Mandanna Accident: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया और अब इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। यह खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं।
एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट
रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही ‘एनिमल’ एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि हे दोस्तों, आप कैसे हैं। मुझे पता है कि मुझे यहां एक्टिव हुए या पब्लिक अपीरियंस दिए हुए काफी समय हो गया है।
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि पिछले महीने मैं ज्यादा एक्टिव नहीं रही, इसकी वजह यह है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। ये छोटा सा एक्सीडेंट था, लेकिन डॉक्टरों के कहने पर मैं घर पर आराम कर रही थी। मैं अब बेहतर हूं और कुछ चीजों को करने के लिए और भी ज्यादा सुपर एक्टिव हो गई हूं।
फैंस को दी ये सलाह
अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि हमेशा अपना ख्याल रखने को अपनी प्राथमिकता बनाइए, क्योंकि लाइफ बहुत नाजुक और छोटी है। हमें नहीं पता कि हमारा कल होगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशियां चुनें। एक और अपडेट मैं बहुत सारे लड्डू खा रही हूं।
फैंस ने दिए पोस्ट पर रिएक्शन
एक्ट्रेस की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि मुझे खुशी है कि अब आप ठीक हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ। इनके अलावा कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर दिल वाले इमोजी शेयर किए।
सलमान संग नजर आएंगी रश्मिका
एक्ट्रेस हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। इस मूवी में उनके साथ रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। वहीं, अब रश्मिका बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में दिखाई देने वाली हैं। यह मूवी अगले साल ईद पर रिलीज होगी। दोनों स्टार्स पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।