साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं और 5 अप्रैल को रश्मिका के बर्थडे के बाद से तो फैंस का शक यकीन में बदल गया। हुआ कुछ यूं कि रश्मिका मंदाना के बर्थडे का वीडियो सामने आया था ये वही जगह थी जहां पहले विजय देवरकोंडा की तस्वीर दिखी थी। अब फैंस ने मान लिया कि रश्मिका और विजय एक साथ एक घर में रह रहे हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

क्या साथ रह रहे हैं विजय और रश्मिका?

रश्मिका और विजय के एक फैन ने दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा है, ”रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा डेट कर रहे हैं ये साफ हो चुका है.. रश्मिका के हाथ में विजय देवरकोंडा की पसंदीदा रिंग है… दोनों सेम रूम में और सेम कमरे में रह रहे हैं… निश्चित रूप से हमें बड़ी खबर मिलने वाली हैं।”

रश्मिका ने किया रिएक्ट

रश्मिका ने ना तो इसकी पुष्टि की और न ही खंडन किया लेकिन जवाब देते हुए ‘पुष्पा एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अइयो… इतना ओवरथिंक मत करो बाबू” रश्मिका ने हंसने वाला और हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है।

रश्मिका के बर्थडे का वीडियो काफी वायरल हुआ और बाद में पता चला कि ये विजय देवरकोंडा का घर है, क्योंकि उनके भाई आनंद देवरकोंडा के पोस्ट किए पुराने वीडियो में ये घर देखा जा सकता है।

यहां देखिए वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते की अफवाहें उड़ी हैं। कुछ महीने पहले उन्हें मालदीव के लिए साथ फ्लाइट लेते देखा गया, और बाद में सेम लोकेशन से वेकेशन से तस्वीरें पोस्ट करते हुए देखा गया था, हालांकि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि वे अपने पोस्ट में एक-दूसरे को शामिल न करें।