अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अफनी खूबसूरत अदाओं को लेकर खूब तारीफें बटोरती हैं। रश्मिका मंदारा का हर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहता है और तमाम लोग रश्मिका के लुक्स की डिटेल्स जानना पसंद करते हैं।
वहीं अब हाल ही में रश्मिका ने अपने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं। तस्वीरों में रश्मिका नीले रंग की साड़ी में दिखाई दे ही हैं और बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”कोड़ावा साड़ी के लिए प्यार।”
बता दें कि रश्मिका मंदाना को साड़ियां बेहद पसंद हैं और उनके कलेक्शन में लगभग हर तरह की साड़ी मौजूद है। कोड़ावा जॉर्जेट साड़ी पहने वो बेहद प्यारी लग रही हैं। ब्लू कलर की साड़ी के बॉर्डर पर फूलों का डिजाइन बना हुआ है।
साड़ी को रश्मिका ने काफी अलग तरह से ड्रेप किया है। रश्मिका ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसपर पल्ला बाजू के ऊपर से ना लेकर नीचे से लिया गया है और फिर इसे दूसरे हाथ पर अटैच किया गया है। उनका ये स्टाइल काफी अच्छा लग रहा है।
इसके साथ ही रश्मिका ने अपने इस साड़ी लुक को लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया है। साथ ही बड़े झुमके और एक रिंग के साथ अपने इस लुक को टीम अप किया। इस दौरान रश्मिका की मुस्कुराहट हर किसी का दिल जीत रही है।

बता दें कि रश्मिका की ये साड़ी जितनी खूबसूरत है उतनी ही कीमती भी है। रश्मिका की ये साड़ी फैशन डिजाइनर निकिता गुजराल के कलेक्शन की है। इस साड़ी की कीमत 77,500 रुपये है। इस कोड़ावा जॉर्जेट फैब्रिक वाली साड़ी में रश्मिका वाकई काफी कमाल लग रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, रश्मिका को आखिरी बार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में देखा गया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी। एक्ट्रेस जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा, वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘अलविदा’ में भी स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।