Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे से ज्यादा इस वक्त उनकी सास रंजना जैन चर्चा में हैं। फैमिली वीक में जाकर उन्होंने अंकिता को कुछ ऐसी बातें कही जो न खुद एक्ट्रेस को और न उनके फैंस को पसंद आई। अब रंजना जैन ने शो के बाहर आने के बाद इंटरव्यू में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिनके लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे विक्की ने अंकिता से शादी की थी, परिवार इसके सपोर्ट में नहीं था। इसके अलावा उन्होंने अंकिता को लेकर कहा कि हिरोइन से शादी करना आसान नहीं है, खूब पैसा खर्च करना पड़ता है।
रश्मि ने उठाये सवाल
अब अंकिता लोखंडे की दोस्त और बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई ने अंकिता की सास के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। रशमि ने अंकिता लोखंडे की सास का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा,”खर्चे, पालने का क्या मतलब हुआ आंटी? उन दोनों ने लव मैरिज की थी और उससे पहले भी वो सड़क पर नहीं थी। वो अंकिता लोखंडे है। भले ही बिग बॉस आपके बेटे पर पैसे लगाये, लड़की हमारी भी खरा सोना है। सबकी अपनी लड़ाई होती है। पर आप नहीं चाहती इनकी शादी टिके? हर पति-पत्नी में झगड़े होते हैं और शो भी मुश्किल है। दो दिन में आपके ये हाल हैं, चार महीने निकालेंगी तो आप तकलीफ समझेंगी।”
ऐश्वर्या शर्मा ने भी जताई आपत्ति
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट इस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी विक्की और अंकिता से नहीं बनी। लेकिन अब अंकिता की सास की बातों पर ऐश्वर्या शर्मा ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि वह भी किसी के घर की बहू हैं और अंकिता की सास की बात सुनकर उन्हें अंतर समझ आ रह है। उन्होंने कहा है कि केवल अंकिता ने विक्की को गलत नहीं कहा, विक्की ने भी अंकिता को कभी अच्छे से नहीं रखा है।

तहलका की पत्नी भी भड़कीं
सनी आर्या उर्फ तहलका भाई भी इस सीजन में थे। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी दीपिका आर्या भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अंकिता की सास की बातों को गलत बताया है। विक्की जैन की मां यानी अंकिता की सास ने कहा था कि जब अंकिता ने अपने पति को लात मारी थी तो उनके पति यानी अंकिता के ससुर ने उनकी मां को फोन कर कहा था कि क्या वह भी अपने पति को ऐसे मारती थीं? न ये बात अंकिता को पसंद आई और न उनके फैंस को। दीपिका आर्या ने भी इसपर अंकिता की सास को खरी खोटी कही है।
अंकिता की सास का बयान
अंकिता लोखंडे की सास ने शो के बाद एक इंटरव्यू में कहा,”हिरोइन को पालना तो मेहनत तो करनी पड़ती है। सरलता से तो आ नहीं जाती हैं। बहुत नखरे होते हैं और बहुत पैसा भी गवाना पड़ता है। तब नखरे पूरे होते हैं।”