Rashami Desai On Sidharth Shukla: रश्मि देसाई छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम रही हैं। उन्होंने डेली शो ‘उतरन’ से लेकर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ समेत कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। एक्ट्रेस भले ही इस समय टीवी की दुनिया से दूर हो, लेकिन वह रीजनल सिनेमा में काम कर रही हैं। हाल ही में उन्हें गुजराती फिल्म ‘मॉम तने नहीं समझे’ में देखा गया था। अब एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनी हैं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं।

इस दौरान रश्मि देसाई ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे ‘दिल से दिल तक’ शो में काम करने के दौरान उनके बीच तालमेल नहीं बैठ पाया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि दोनों ने एक-दूसरे से कई महीनों तक बात नहीं की थी।

कौन था ‘कोई मिल गया’ का जादू? ऋतिक रोशन का दोस्त बन छाए एक्टर, एक सीन में लगते थे 5 घंटे

रश्मि ने किए सिद्धार्थ को लेकर खुलासे

दरअसल, रश्मि देसाई हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने शेयर किया, “मैंने सिद्धार्थ के साथ काम किया है और वह बहुत अलग अनुभव रहा है। लोगों ने हमें ‘बिग बॉस’ में बहुत अलग नजरिए से देखा है। हम लड़ते थे, क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मेरी हिस्ट्री रही है, यह बहुत कड़वा हो गया था। लगभग 1.5 से 2 साल में जब हमने साथ काम किया, तो इतने मतभेद हो गए थे कि हम एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। हमने 9 महीने तक एक-दूसरे से बात नहीं की, हमारे मतभेद इतने गहरे थे कि हम एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देखना चाहते थे।

‘बिग बॉस 13’ साथ आए थे नजर

बता दें कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में साथ दिखाई दिए थे। शो में दोनों के खूब झगड़े भी देखने को मिले थे। उस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “सिद्धार्थ एक अद्भुत और बहुत ही ज्ञानी को-स्टार थे, जिनके साथ मैंने काम किया। उनका दिल भी अच्छा था। दुर्भाग्य से, 2018 मेरे लिए बहुत अच्छा दौर नहीं था। मैंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे और वह इसके बारे में जानते थे। इसलिए जब ‘बिग बॉस’ में हमारा फैमिली वीक था और वह मुझे पानी देने आए, तो सिर्फ उन्हें ही पता था कि मैं किस दौर से गुजर रही थी।

हम अपनी आंखों के जरिए बात करते थे, यह हमारे बीच एक बहुत ही अनकहा इक्वेशन था जिसका मैं सम्मान भी करती हूं। मेरी भतीजी उससे प्यार करती थी और हमेशा सेट पर सबसे पहले उससे मिलने जाती थी, वह उसके साथ खेलता भी था। उसे बच्चे बहुत पसंद थे। भले ही हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन मैं उन्हें बातचीत करने से नहीं रोकती थी।”

एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि ‘बिग बॉस 13’ के दौरान वह किस तरह से मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, उन्होंने यह भी कहा कि मेरी और सिद्धार्थ की पर्सनल हिस्ट्री रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि पेशेवर तौर पर हमारे बीच कुछ मुद्दे रहे हैं, व्यक्तिगत तौर पर भी हमारे बीच एक हिस्ट्री रही है, जिसके बारे में मैंने न तब बात की थी और न ही अब करूंगी। मैं इसका सम्मान करती हूं और अब जब वह आसपास नहीं है, तो इसका कोई मतलब भी नहीं बनता।

लैविश लाइफस्टाइल जीने वाली अंबानी परिवार की बहू का दिखा सिंपल अंदाज, 39 हजार की जीन्स पहन कैजुअल लुक में छाईं