Rashmi Desai Old Song: टीवी से लेकर ओटीटी तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत असमिया फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में काम किया। भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया और एक्टिंग का लोहा मनवाया। भोजपुरी स्टार्स के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। भोजपुरी में नाम कमाने के बाद उन्होंने टीवी का रुख किया था और फेमस अभिनेत्री बन चुकी हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भोजपुरी का तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है।
सीरियल उतरन की ‘तपस्या’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई का वायरल हो रहा वीडियो भोजपुरी फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ का है। इस मूवी में उनका एक गाना था, जो कि काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने के बोल ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ था। अब इसी गाने का वीडियो एक्ट्रेस का वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर सालों पहले रिलीज किया गया था। इसमें एक्ट्रेस का लुक पहचान में ही नहीं आ रहा है। रश्मि देसाई साड़ी में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि रश्मि देसाई जब भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही थीं तो उनका नाम दिव्या देसाई थी। इस मूवी में भी उनका असली नाम ही लिखा गया है। वीडियो को 11 साल पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था और इसे 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ को लोकगायिका कल्पना ने गाया था। उन दिनों कल्पना का इंडस्ट्री में सिक्का चलता था। फैंस आज भी उनके गानों को सुनना पसंद करते हैं। फिल्म का डायरेक्शन धनंजय मिश्रा ने किया था और इसके लिरिक्स के राइटर विनय बिहारी हैं।
इन भोजपुरी फिल्मों में कर चुकी हैं काम
इसके साथ ही अगर रश्मि देसाई की भोजपुरी फिल्मों की बात की जाए तो ‘बलमा बड़ा नादान’ के अलावा एक्ट्रेस ‘माई रे करके बिदाई हमार’, ‘कब होई गौना हमार’, ‘तुलसी’, ‘सुहगन बना दे सजना हमार’, ‘नदिया के तीर’, ‘दूल्हा बाबू’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘कंगना खनके पिया के अंगना’, ‘तोसे प्यार बा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इन टीवी शोज से खूब कमाया नाम
इसके अलावा रश्मि देसाई के टीवी शोज की बात करें तो इसमें ‘रावण’, ‘परी हूं मैं’, ‘Ssshhhh…Phir Koi Hai’, ‘मीत मिला दे रब्बा’, ‘उतरन’, ‘कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का’, ‘झलक दिखला जा’, ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘नच बलिए 7’, ‘मजाक मजाक में’, ‘रसोई की जंग मम्मियों के संग’, ‘बिग बॉस 13’, ‘नागिन 6’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे शोज शामिल हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ओटीटी पर भी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। इसमें ‘रात्रि के यात्रि 2’ जैसी बोल्ड सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं।
