टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दी हैं। वो ना ही किसी सीरियल और ना ही वेब सीरीज या फिल्म में नहीं नजर आई हैं। हां, मगर इस बीच वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ट्रोल्स को जमकर फटकारते हुए दिखाई दे रही हैं।

रश्मि देसाई ने X (ट्विटर) पर अपना वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया और ट्रोल्स को सबक सिखाया है। उन्होंने उनसे नफरत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘सभी को उनका प्यार। उनका दिन अच्छा गुजरा। उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि उनका मुलाकात सभी लोगों से जल्द ही होगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने फैंस का हौंसला भी बढ़ाते हुए नजर आईं कि वो अपनी लाइफ में जो भी कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं।

ट्रोल्स की रश्मि ने बंद की बोलती

इसके साथ ही रश्मि देसाई ने ट्रोल्स की बोलती भी बंद की। उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जो बेरोजगार लोग हैं वो उनके माता-पिता के बारे में कुछ भी ना बोलें। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जानता हैं कि अपनी जिंदगी में क्या कर रही हैं। इसलिए जीयो और जीने दो। साथ ही रश्मि कहती हैं कि फिर भी अगर लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

https://x.com/TheRashamiDesai/status/1702609409330081954?s=20

रश्मि ने एक्सप्रेस की फीलिंग्स

इसके अलावा रश्मि देसाई ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही अपनी फीलिंग्स को भी एक्सप्रेस किया है। उन्होंने खुद के और उनके परिवारवालों के लिए बुरा लिखने वालों के लिए लिखा, ‘आगे बढ़ते हुए जिंदगी में काफी बदलाव आते हैं। कुछ लोग जीवन का हिस्सा होते हैं और उनके साथ यादें भी बन जाती हैं। लेकिन कम से कम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना तो बंद करें। क्योंकि अभी भी किसी को बहुत कुछ नहीं पता है। आपके पास क्या है और क्या नहीं, इसका सम्मान करें।’

बहरहाल, अगर रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने अभी किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान नहीं किया है। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘रात्रि के यात्रि 2’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी लीड रोल में थीं। इसके अलावा वो एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘नागिन 3’ को लेकर भी काफी चर्चा में थीं। इससे उनका फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था।