Rasbhari: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की नई वेब सीरीज रसभरी (Rasbhari) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड में लंबे समय से जमीं हुई स्वरा भास्कर करियर के शुरू में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। बीते दिनों इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ पर एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव पर खुलकर बातचीत की थी।
स्वरा ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘ जब मैं स्ट्रगल कर रही थी तब एक मीटिंग के दौरान एक व्यक्ति, जिसने कहा कि वह एक बड़े निर्माता का मैनेजर है, मुझसे बार-बार मेरे घर की डिटेल पूछ रहा था। मैंने बहुत कोशिश की कि मीटिंग छोड़कर बाहर निकल जाऊं। इस दौरान उसने मेरे कान पर किस करने की कोशिश की और बोला ‘आई लव यू’ बेबी। इस घटना से मैं काफी ज्यादा चौंक गई थी और मैंने तुंरत मैनेजर को खुद से दूर झटक दिया था।’
रसभरी को लेकर स्वरा भास्कर हो रही हैं ट्रोल: स्वरा भास्कर ‘रसभरी’ में बोल्ड टीचर के किरदार में नजर आ रही है। स्वरा भास्कर का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने पिताजी से उनकी मौजूदगी में रसभरी को देखने से मना किया था। स्वरा के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वाह ! बेटी अश्लील चीजें करती है और पिताजी उस पर गर्व महसूस करते हैं। अब हम मोर्डन वर्ड में जी रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसी ही काम करते रहो आगे चलकर अपने पिताजी का नाम रोशन करोगी।’
बता दें कि रसभरी में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। स्वरा के अलावा इस वेब सीरीज में सोनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली और आयुष्मान सक्सेना जैसे एक्टर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैंं। रसभरी के ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। फिलहाल स्वरा की इस वेब सीरीज को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि स्वरा के इस बोल्ड अंदाज को फैंस पसंद कर पाते हैं या नही।