करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ काफी चर्चा में है। थिएटर के बाद ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में रॉकी का किरदार रणवीर सिंह और रानी का किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है। RARKPH की कहानी रॉकी और रानी के अलावा जामिनी और कंवल की लव स्टोरी पर भी आधारित है। इसमें कंवल, धर्मेंद्र और जामिनी, शाबाना आजमी को दिखाया गया है। ये ऐसे लवर्स दिखाए हैं, जिनकी कहानी कभी पूरी नहीं हो पाती। अब करण जौहर ने खुलासा किया है कि ये कोई काल्पनिक कहानी नहीं है, बल्कि धर्मेंद्र और शबाना की जो प्रेम कहानी दिखाई गई है, वो उनके परिवार के एक सदस्य से प्रेरित है।
प्रबल गुरुंग को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना की लव स्टोरी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ये प्रेम कहानी उनके परिवार के एक सदस्य की असली कहानी है, जो डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का सदस्य एक विवाहित व्यक्ति थे, लेकिन वह एक महिला का नाम लेते रहते थे। करण ने कहा, “मुझे याद है कि मेरे परिवार में एक घटना घटी थी, जहां मेरे परिवार के एक सदस्य को वास्तव में डिमेंशिया था और वह अपने पिछले प्यार में वापस चले गये थे। केवल बात यह है कि वह एक शादीशुदा आदमी थे और वह इस एक महिला का नाम लेते रहते थे।”
करण ने बताया कि बाद में परिवार में सबको पता चल गया था कि उनका किसी के साथ अफेयर था। उन्होंने ये भी बताया कि उस वक्त बहुत ड्रामा हुआ था। उनके पिता और मां को कई बार हालात को संभालने के लिए वहां जाना पड़ता था।
फिल्म में धर्मेंद्र को जया बच्चन के पति के रोल में दिखाया गया है। लेकिन 82 साल की उम्र में उन्हें अपनी पुरानी प्रेमिका की याद आती है। इसे लेकर लोगों ने करण से सवाल किया था कि वह अपनी फिल्म के जरिए बेवफाई का समर्थन क्यों कर रहे हैं? फिल्म में इस एंगल को लेकर करण ने कहा,”और मुझे याद है कि 82 साल की औसत उम्र में इन तीन लोगों के बीच जो कुछ हो रहा था, उसके बारे में बुरा महसूस करने के बजाय, मैंने कहा, ‘वाह, यह बहुत अच्छा है।”
आपको बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 23 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन जिस चीज ने सबसे अधिक दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था शबाना और धर्मेंद्र का लिपलॉक। इस उम्र में दोनों के बीच इंटिमेट सीन को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने इसे बहुत आसानी से संभाला और कहा बतौर आर्टिस्ट ये फिल्म की जरूरत थी।