इस वक्त ‘धुरंधर’ फिल्म का FA9LA गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। इस गाने ने इसके क्रिएटर्स को रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। गाने को मशहूर फ्लिप्पेराची (हुस्साम असीम) और DJ आउटलॉ ने फिल्म ने मिलकर गाया और म्यूजिक दिया। अब फिल्प्पेराजी ने गाने की अचानक मिली लोकप्रियता और ‘धुरंधर’ को भारत के बाहर भी दर्शकों तक पहुंचाने की अपनी उम्मीदों के बारे में बात की है।
दरअसल रणवीर सिंह स्टारर यह स्पाई थ्रिलर कुछ गल्फ देशों में कंटेंट को लेकर आपत्तियों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है। NDTV को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उनसे पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि धुरंधर मिडिल ईस्ट में भी रिलीज हो, भले ही इसके लिए वहां के स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करना पड़े।
इस सवाल का जवाब देते हुए फ्लिप्पेराची ने फिल्म देखने की अपनी गहरी इच्छा जताई और कहा कि उन्हें सच में उम्मीद है कि यह फिल्म उस क्षेत्र में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘धुरंधर’ काफी दिलचस्प लगती है और इसकी शानदार स्टार कास्ट की वजह से वे इसे लेकर खास तौर पर उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अच्छा हुआ हेमा मालिनी नहीं आईं’, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में कुछ ऐसा था हाल, मनोज देसाई ने किया खुलासा
उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मैं यह फिल्म जरूर देखना चाहता हूं। यह एक दिलचस्प फिल्म है और मैं इसे इसलिए भी देखना चाहता हूं क्योंकि मैं अक्षय खन्ना का बहुत बड़ा फैन हूं। हम जानते हैं कि वह एक बेहद अनुभवी अभिनेता और मशहूर सेलेब्रिटी हैं। पहले के समय में हम उनकी कई फिल्में देखा करते थे।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं उस रात ताज होटल में थी’, Dhurandhar देख महिला को याद आई 26/11 की घटना, बताया कैसे बची थी जान
अक्षय खन्ना की दमदार स्क्रीन मौजूदगी की तारीफ करते हुए रैपर ने आगे कहा कि इतने समय बाद उन्हें एक मजबूत और असरदार किरदार में वापस देखना पुराने फैंस के लिए बेहद खास होगा। उन्होंने आगे कहा, “उन्हें एक बार फिर दमदार वापसी करते देखना अच्छा होगा। रणवीर सिंह को देखना भी शानदार रहेगा। इन कलाकारों में इतनी मजबूत एक्टिंग और कला की समझ है कि उन्हें देखते ही फिल्म देखने का मन करता है और यह जानने की इच्छा होती है कि वे स्क्रीन पर कैसा परफॉर्म करेंगे। फिल्म बहुत दिलचस्प है और मैं इसे सच में देखना चाहता हूं।”
