Badshah Dating Punjabi Actress Isha Rikhi: मशहूर रैपर बादशाह अपनी दमदार आवाज के जरिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लोग उनके गानों को काफी पसंद करते हैं। बादशाह अपने गानों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। तलाक के बाद सिंगल का टैग लेकर घूर रहे रैपर अब सिंगल नहीं है। दरअसल खबर आ रही है कि वह एक पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह इन दिनों पंजाब की खूबसूरत अभिनेत्री ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

कौन हैं ईशा रिखी

ईशा रिखी पंजाब की रहने वाली हैं। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। पढ़ाई पूरी करने बाद मॉडलिंग के साथ-साथ वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में भी काम कर चुकी हैं। पंजाबी एक्ट्रेस जट्ट बॉयज पूत जट्टन दे’,’हैप्पी गो लकी’ और ‘मेरे यार कमीने’ जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकीं है। ईशा रिखी बॉलीवुड की फिल्म ‘नवाबजादे’में भी नजर आ चुकी हैं, जो 2018 में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ईशा ने बतौर मॉडल मदर डेरी आइस क्रीम, मैडम, वस्त्र मंदिर, मीना बाजार, आरएमकेवी साड़ी जैसे प्रोडक्ट्स के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वैलर्स के लिए भी विज्ञापन किया है।

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

बता दें कि बादशाह कुछ दिनों पहले वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में उनका कैमियो था। बातचीत के दौरान बादशाह ने खुद को सिंगल बताया था। इसी के साथ बादशाह ने हाल ही में करण जौहर से बात करते हुए खुद को सिंगल बताया था। जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस को करीब एक साल से डेट कर हैं। पिंकविला की रिपोर्टस् की मानें तो दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और इन दिनों दोनों रिलेशनशिप में हैं।

पहली पत्नी से तलाक के बाद रिश्ते में आए बादशाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह और ईशा रिखी ने अपने रिलेशनशिप के बारे में घरवालों को भी बता दिया है। उनके घरवाले इस रिश्ते से बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि बादशाह की पहले भी जैसमीन से शादी हो चुकी है। हालांकि अब उनक तलाक हो चुका है। साल 2019 में दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आईं थीं। दोनों की एक बेटी भी है। जैसमीन बेटी के साथ लंदन में रहती हैं।