Sanak Song by Badshah: रैपर और सिंगर बादशाह के लेटेस्ट सॉन्ग ‘सनक’ को लेकर विवाद चल रहा है, गाने के लिरिक्स को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और खासकर भोलेनाथ के भक्तों ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। अब बादशाह ने इस गाने के लिए लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था। बादशाह ने यह भी कहा है कि वो गाने के लिरिक्स बदलेंगे और पुराने वर्जन सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिए जाएंगे।

क्या है मामला?

दरअसल बादशाह के गाने ‘सनक’ के लिरिक्स में भगवान शिव के नाम का इस्तेमाल होता है वो भी अभद्र शब्दों के साथ। बादशाह खुद को भोलेनाथ का भक्त बताते हैं और उससे पहले गाली-गलौच की बातें करते हैं। इससे महादेव के भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी महेश ने भी इस पर आपत्ति जताई है और अपना गुस्सा जाहिर किया है।

यहां देखिए वीडियो

रैपर बादशाह ने मांगी माफी

”मुझे पता चला कि मेरे हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘सनक’ से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं जानबूझकर या अनजाने में किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था। मैं अपने आर्टिस्टिक क्रिएशंस और म्यूजिक कंपोजीशन अपने फैंस के लिए बहुत ही शालीनता और पैशन के साथ लाता हूं। अब इस हालिया विवाद के बाद मैं गाने के कुछ भाग में बदलाव करूंगा और नया वर्जन जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आ जाएगा जिससे लोग आगे हर्ट न हों। रिप्लेसमेंट प्रोसेस मेंकुछ दिन लग सकते हैं फिर सारे प्लेटफॉर्म्स पर बदलाव दिखेंगे। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि इस दौरान पेशेंस बनाए रखें। मैं सभी से दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने जाने-अनजाने हर्ट किया है। मेरे फैंस मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और मैं हमेशा उन्हें प्यार और सम्मान दूंगा।”

रैपर बादशाह ने एक महीने पहले यूट्यूब चैनल पर ‘सनक’ गाना रिलीज किया था, जिसे 2 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं।

यहां देखिए गाना

ये पहला मौका नहीं है जब बादशाह इस तरह के विवादों में आए हैं। इससे पहले भी कई गानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं।