हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। मलयालम मूवी कलाकारों का संघ, AMMA (Association of Malayalam Movie Artistes) के कई सदस्यों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। अब केरल पुलिस ने एक यंग एक्ट्रेस की शिकायत के बाद एक्टर और AMMA के महासचिव सिद्दीकी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने इस हफ्ते की शुरुआत में मीडिया के जरिए से आरोप लगाया था, जिसके बाद सिद्दीकी को अभिनेताओं के संगठन एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के महासचिव के रूप में पद छोड़ना पड़ा था। केरल पुलिस ने बुधवार को कहा कि तिरुवनंतपुरम शहर पुलिस में सिद्दीकी के खिलाफ यंग एक्ट्रेस ने धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कथित अपराध 2016 में शहर के एक होटल में हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस एक्ट्रेस ने सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत की है, वो भी मलयालम इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर चुकी है। उसने हेमा कमेटी रिपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले अन्याय और यौन शोषण को उजागर किया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से कई एक्टर्स ने इंडस्ट्री में अपने साथ हुए शोषण की बात स्वीकार की है। हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद उठाई जा रही सभी शिकायतों की जांच के लिए एक खास टीम का गठन किया गया है,जो इस मामले की जांच करेगी।
महिला के शिकायत दर्ज कराने के बाद सिद्दीकी ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। राज्य पुलिस प्रमुख को दी गई अपनी शिकायत में, सिद्दीकी ने दावा किया था, “पूरे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिष्ठा को कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर खराब किया जा रहा है और यह आवश्यक है कि इस आपराधिक साजिश के पीछे के लोगों को सामने लाया जाए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले में सच्चाई और झूठे और निंदनीय आरोप गढ़ने और प्रकाशित करने की आपराधिक साजिश के पीछे के अपराधियों को सामने लाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें।”
बता दें कि AMMA के तमाम सदस्यों के खिलाफ इस वक्त गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद इस कमेटी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा AMMA के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दिया। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने इस एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और उन्होंने भी अपना संयुक्त इस्तीफा सौंप दिया है।