बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह का लव रिलेशन अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही दोनों नए साल के सेलिब्रेशन के लिए मालदीव में थे तब से इनकी सगाई को लेकर भी खबरें तेज हो गई हैं। वहीं अब खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण को रणवीर के परिवार ने एक डायमंड सेट और एक खूबसूरत साड़ी बर्थडे पर गिफ्ट की है। इसके बाद से चर्चा तेज है कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है।
दीपिका और रणवीर पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर इनकी शादी को लेकर खबरें आती रहती हैं। स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक पांच जनवरी को दीपिका के बर्थडे के मौके पर रणवीर के परिवार ने उन्हें एक महंगा डायमंड सेट और सब्यसाची द्वारा डिजाइन की एक खूबसूरत साड़ी गिफ्ट की है। अब रणवीर के परिवार की तरफ से दीपिका को दिया गया ये खास तोहफा भी इनके रिलेशन की गहराई को बयां कर रहा है। दीपिका पादुकोण के पापा तो रणवीर को अपने बेटे की तरह मानते हैं। इस स्टार कपल को अक्सर एक दूसरे के परिवार के साथ कई इवेंट्स पर कैप्चर किया गया है। इससे साफ है कि दोनों के परिवार इनके रिलेशन को लेकर काफी पॉजीटिव हैं।
बता दें इन दिनों बॉलीवुड में चुपचाप शादी करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी की उसके बाद सुरवीन चावला भी बिना शोर शराबे के शादी के बंधन में बंध गईं। इन सेलेब्स की वेडिंग के बाद सबकी नजरें एक्ट्रेस सोनम कपूर की वेडिंग पर हैं। वहीं अब दीपिका को मिले इस खूबसूरत गिफ्ट के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ये स्टार कपल भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। बता दें ये जोड़ी बहुत जल्द फिल्म पद्मावत में नजर आएगी। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये फिल्म अब 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।